भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ  हुई सप्तदिवसीय भागवत पुराण कथा 

पाठक परिवार में भागवत कथा का शुभारंभ

भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ  हुई सप्तदिवसीय भागवत पुराण कथा 
स्वागत करते नानां मंडली

भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ 
हुई सप्तदिवसीय भागवत पुराण कथा 

तराना-माँ अहिल्या की नगरी तराना में पाठक परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में तराना नगर की खुशहाली हेतु सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है वहीँ रविवार को कथा प्रांरभ अवसर पाठक परिवार के निवास निवास स्थान से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई औदीच्य ब्राम्हण धर्मशाला पहुँची वहीँ कलश यात्रा का नगर की धर्म   प्रेमी जनता द्वारा कलश यात्रा का  जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया ततपश्चात कथा वाचक पंडित कमल व्यास के मुखारविंद से सप्त दिवसीय भागवत कथा का प्रांरभ हुआ कथा के प्रारंभ अवसर पर पंडित कमल व्यास ने कहा विद्या अध्ययन हम देश में करें या विदेश में परन्तु  हमारा सनातन धर्म एवं संस्कार नहीं छोड़े कथा के प्रांरभ अवसर पर महिलाओ ने कृष्ण भजनों पर जमकर नृत्य किया गया ऊपरोक्त जानकारी राजेंद्र कुमार पाठक द्वारा दी गई