एसपी साहब कायथा थाने में यह क्या चल रहा झांक कर तो देखिए

थाना प्रभारी की सांठगांठ से ढाबों पर खुलेआम बेची जा रही शराब

एसपी साहब कायथा थाने में यह क्या चल रहा झांक कर तो देखिए
ढाबे में शराब बेचते संचालक

एसपी साहब कायथा थाने में यह क्या चल रहा झांक कर तो देखिए

थाना प्रभारी की सांठगांठ से ढाबों पर खुलेआम बेची जा रही शरा


तराना। कायथा थाना क्षेत्र के आसपास स्थित ढाबो पर कायथा थाना प्रभारी लीला सोलंकी  की सांठगांठ से अवैध शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है।


उज्जैन कायथा मक्सी मार्ग आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा  होने के कारण कायथा थाना क्षेत्र के इस मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है इस मार्ग पर संचालित ढाबों में कायथा थाना प्रभारी  सोलंकी की सांठगांठ से ढाबो पर  खुल्लम-खुल्ला अवैध शराब बेची जा रही है वहीं थाना प्रभारी द्वारा उच्च अधिकारियों को दिखाने के लिए  छोटी मछलियों को पकड़कर मगरमच्छों को खुलेआम अवैध व्यापार करने की छूट दी जा रही है। थाना प्रभारी द्वारा अपने थाना क्षेत्र में  50-50, 100-100 रूपये में बिक रही गांजे की पुड़िया , अवैध शराब सहित अवैध गतिविधियों पर परदा डालकर अवैध कारोबार करवाया जा रहा है।  

सीसीटीवी कैमरे को आधार मानकर 151 में कार्यवाही

शराब बेचने वाले और कायथा थाना प्रभारी की सांठगांठ इतनी गहरी है की ठेकेदार के एक फोन पर पुलिस तुरंत ठेके पर पहुंचकर शराब ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरों को आधार मानकर  शराब पीकर ठेकेदार से हुज्जत करने वाले तीन युवकों पर 151 का प्रकरण दर्ज किया

एसपी साहब कायथा थाने में यह क्या चल रहा है झांक कर तो देखिए

एक और तो पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को आधार मानकर कार्रवाई कर रही है वंहीं दूसरी ओर  सीसीटीवी फुटेज के आधार नहीं मान रही और  सच दिखाने वाले पत्रकार के साथ कायथा थाना प्रभारी लीला सोलंकी द्वारा की गई मारपीट के सीसीटीवी फुटेज की जांच 1 पखवाड़े से अधिक समय होने के बाद भी अधर में लटकी पड़ी है  वहीं दूसरी ओर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कायथा थाना प्रभारी लीला सोलंकी अपनी दाल रोटी चलाने वालो के एक फोन पर शराब ठेके पर पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर तीन युवकों पर 151 में प्रकरण दर्ज कर दिया बहुत बढ़िया एसपी साहब।


पुलिस सत्य को स्वीकारेगी  या फिर सत्ता की

सूत्रों की माने तो कायथा थाने में पत्रकार के साथ की गई मारपीट एवं थाना प्रभारी द्वारा दर्ज किए गए झूठे प्रकरण के मामले में पुलिस कार्रवाई तो करना चाह रही थी लेकिन सत्ता में बैठे एक विकास पुरुष ने अड़ंगा लगा दिया   महोदय  ने  पूरे जिले के शासन-प्रशासन तंत्र को हाईजैक कर लिया है। कहीं एकछत्र राज करने की जिद इन विकास पुरुष महोदय  को भारी ना पड़ जाए।