भस्म आरती मे बाबा महाकाल ने भक्तो के साथ 51 क्विंटल फूलों से खेली होली

भस्म आरती मे बाबा महाकाल ने भक्तो के साथ 51 क्विंटल फूलों से खेली होली

भस्म आरती मे बाबा महाकाल ने भक्तो के साथ 51 क्विंटल फूलों से खेली होली

भस्म आरती में जमकर उड़े फुल, शाम को बाबा महाकाल को लगेगा गुलाल

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सबसे पहले होलिका दहन होता है जिसके बाद देशभर में यह उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है आप सभी को यह तो पता ही होगा कि आज शाम को संध्या आरती के बाद बाबा महाकाल को गुलाल अर्पित किया जाएगा और उसके बाद होलिका का दहन होगा लेकिन इसके पहले आज भस्म आरती में महाराष्ट्र के एक श्रद्धालु द्वारा 51 क्विंटल फूलों से होली का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। बाबा महाकाल की आरती के बाद जब भगवान और भक्तों पर एक साथ फूलों की यह पंखुड़ियां उड़ाई गई तो यह दृश्य देखते ही बन रहा था। 

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित प्रदीप गुरु ने बताया कि महाराष्ट्र नांदेड़ में रहने वाले बाबा महाकाल के भक्त केशव भालेराव के द्वारा लगभग 15 वर्षों से महाकालेश्वर मंदिर में फूलों से होली खेलने का यह उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है जिसकी शुरुआत तीन क्विंटल फूलों के साथ हुई थी जो कि अब 51 क्विंटल फूलों तक पहुंच चुकी है। पंडित प्रदीप गुरु ने बताया कि बाबा महाकाल के आंगन से ही होली का उत्सव की शुरुआत होती है आज शाम को बाबा महाकाल के आंगन में होली का दहन किया जाएगा इसके बाद कल पूरे देश भर में इस त्यौहार को मनाया जाएगा लेकिन इस उत्सव के पहले सुबह बाबा महाकाल फूलों से होली खेलते हैं शाम को उन्हें गुलाल लगाया जाता है और फिर होलिका दहन होता है।