खंडवा में सिमी के पूर्व सदस्य के घर पहुंची NIA की टीम
सिमी के पूर्व सदस्य के घर पहुंची NIA की टीम, दो घंटे सर्चिंग और पूछताछ की गई,isis से जुड़े है तार
खंडवा । आतंकी संगठन सिमी के सदस्य रहे एक युवक के घर एनआइए की टीम ने दविश दी। यहाँ करीब दो घंटे सर्चिंग और पूछताछ की गई । रकीब कुरैशी के घर मंगलवार को कोलकाता एनआइए की टीम ने दबिश दी। रकीब के कमरे में दो घंटे तक सर्चिंग की गई। एनआईए के अधिकारियों ने परिवार के लोगों से भी पूछताछ की।
जानकारी अनुसार कोलकाता एनआइए के दो अधिकारी सुबह करीब दस बजे कोतवाली और मोघट पुलिस की टीम के साथ खानशाहवाली कालोनी में रकीब कुरैशी के घर पहुंचे। परिवार से रकीब के कमरे की जानकारी ली। इस दौरान स्थानीय पुलिस की टीम चौकस नजर आई। पुलिस ने चारों तरफ से रकीब के घर को घर रखा था। इसके साथ ही छत से भी नजर रखी जा रही थी। उन्होंने बताया कि रकीब का कमरा पहली मंजिल पर है। इसके बाद अधिकारियों ने उसके कमरे में पहुंचकर सर्चिंग की। करीब दो घंटे तक कमरे को छाना।
कार्रवाई पूर्ण होने के बाद अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे। बता दे इससे पूर्व जांच एजेंसी ने जनवरी में रकीब को खंडवा से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे कोलकाता ले गए थे। उसके आइएसआइएस से संबंध की आशंका भी जताई गई थी। पूछताछ में यह पता चला था कि वह इंटरनेट मीडिया के जरिए मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल में अपना नेटवर्क फैला रहा था। उसके पास मिले सामान में यह बात भी सामने आई थी कि वो किसी बड़ी हस्ती के काफिले पर हमले की साजिश रच रहे थे। इन सभी मामलों की जांच के लिए जांच एजेसी लगातार इससे जुड़े ठिकानों पर दबिश दे रही है।
इस मामले पर खंडवा एसपी सतेंद्र शुक्ल ने बताया कि NIA की एक टीम कोलकाता से आई है उन्होंने पुलिस से सहयोग माँगा था। दरअसल जनवरी में एक गिरफ़्तारी हुई थी। उसी से जुड़े एक सर्च ऑपरेशन के लिए टीम यहाँ आई हुई है। यह कार्यवाही NIA की ही है हमसे उन्होंने केवल लोकल सपोर्ट माँगा था। खंडवा एसपी ने कहा की ज्यादा जानकारी के लिए में अधिकृत नहीं हूँ। NIA ने खंडवा के मोघट थाना क्षत्रे में कार्यवाही की है।