रजिस्ट्री के लिए स्लाइड बुक होने के बाद भी पार्टी नहीं आ रही रजिस्ट्री करवाने किसान परिवार  हो रहा परेशान,किसान ने धोखाधड़ी का पुलिस को आवेदन सोप उचित कार्यवाही की मांग की

रजिस्ट्री के लिए स्लाइड बुक होने के बाद भी पार्टी नहीं आ रही रजिस्ट्री करवाने किसान परिवार  हो रहा परेशान,किसान ने धोखाधड़ी का पुलिस को आवेदन सोप उचित कार्यवाही की मांग की

रजिस्ट्री के लिए स्लाइड बुक होने के बाद भी पार्टी नहीं आ रही रजिस्ट्री करवाने किसान परिवार  हो रहा परेशान,किसान ने धोखाधड़ी का पुलिस को आवेदन सोप उचित कार्यवाही की मांग की।


घटिया तहसील के ग्राम विरम खेड़ी के पीड़ित किसान राजेंद्र सिंह पिता भंवर सिंह ने इंदौर निवासी श्री महाराज दिन पिता रामपाल भागीरथपुरा इंदौर की जमीन लीज पर लेकर खेती करीब 15 वर्षों से करते आ रहा है हैं वही महाराज दिन मृत्यु के बाद पत्नी दोनों पुत्र ने विरम खेड़ी आकर कहा कि हमें से आने की नहीं बनेगी हमारी जमीन को आप बिकवा दो राजेंद्र सिंह ने बातचीत कर सौदा तय कर के 22 लाख ₹50000 मैं तय कर लिया वही सारी बात के बाद 25% राशि देकर स्टांप पर लिखा पढ़ी करवा ली व मां बेटा ने कहा कि जैसे ही फोती नामांतरण हमारे नाम हो जावेगी हम आकर आपको रजिस्ट्री करवा देंगे किसान राजेंद्र सिंह ने अपने प्रयास से फोती नामांतरण करवाकर पावती बनवा दी   सभी के नाम चडवा दीजिए इंदौर के परिवार ने कहां कि हमारै नाम चढ़ने के 4 दिन के बाद बात करके तय दिनांक को आकर रजिस्ट्री करवा  लेगे आप पेमेंट लेकर तैयार् रखना  हम आज कल में बता देंगे  अचानक मेरे पास रुपए नहीं होने के कारण मैंने वहीं जमीन दूसरी पार्टी को 2250000 में जमीन का सौदा करके पूरा पेमेंट ले लिया व तय दिनांक के दिन स्लॉट बुक कर रजिस्ट्री के लिए मगर उक्त दिनांक को फरियादी के पास इंदौर का अनादि परिवार नहीं आया दो तीन बार तारीख मिली वादा हुआ मगर पार्टी नहीं आई ऐसे मैं किसान विरम खेड़ी के राजेंद्र सिंह ने पुलिस की शरण में गए उक्त पार्टी में मेरे साथ धोखा कीया है वही मैंने जमीन दूसरी पार्टी को देखकर पूरा पेमेंट ले लिया है अब मेरे पास मरने के अलावा कोई चारा नहीं है राजेंद्र सिंह ने घटिया थाना प्रभारी से मेरे साथ हुए धोखे के खिलाफ उचित कार्रवाई की   मांग की है वही तहसील के रजिस्टआर ऑफिस में भी शिकायत की है कि ऐसे में राजेंद्र सिंह मीडिया से मदद मांगी उन्होंने बताया कि हल्का नंबर 55 सर्वे क्रमांक 425 बट 1 व 2दो की जमीन मुझे जमीन मालिक ने पूरे परिवार ने 22लाख50000 में सौदा तय किया 25% राशि मैंने देखकर स्टॉप पर लिखा पढ़ी की वहदिनांक मैं अचानक मुझसे कहा पार्टी ने क्या आप तैयार रहें हम रजिस्ट्री कराने उक्त दिनांक को आ रहे हैं मेरे पास पेमेंट नहीं होने के कारण मैंने भी जमीन दूसरे को बैचदी व लिखा पढ़ी करके पूरा पेमेंट ले लिया है और दो दो बारतय तारीख में में स्लॉटबुक  रजिस्ट्री के लिए होने के बाद भी पार्टी आज तक नहीं आ रही है और पार्टी मना भी नहीं कर रही है ऐसे में मेरे पास उनके द्वारा की गई बातचीत का वीडियो भी है वह फोन पर हुई बात की पूरी कॉल डिटेल निकाल रखी है ऐसे में दोनों तरफ से परेशान हूं मुझे मरने के अलावा कोई चारा ही नहीं है इंदौर के परिवार ने इतना भरोसा होने के बावजूद भी मुझे धोखा दिया, मामले पीडित ने घट्टिया थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान को लिखित में शिकायत की व उचित कार्यवाही की मांग की।