बाबा महाकाल को शिवनी के श्रद्धालुओं ने अर्पण किया सुंदर सा मुकुट और नरमुंड की माला, 05  किलो 340 ग्राम बजन मूल्य  चार लाख से अधिक

बाबा महाकाल को शिवनी के श्रद्धालुओं ने अर्पण किया सुंदर सा मुकुट और नरमुंड की माला, 05  किलो 340 ग्राम बजन मूल्य  चार लाख से अधिक

उज्जैन | बाबा महाकाल को शिवनी के श्रद्धालुओं ने अर्पण किया सुंदर सा मुकुट और नरमुंड की माला। मध्य प्रदेश सिवनी जिले से आए से आये  श्रद्धालु धर्म नारायण तिवारी ने  स्वामी वीतरागानंद जी महाराज  जी की प्रेरणा से 05  किलो 340 ग्राम बजन मूल्यरु  चार लाख आठ हजार पाँच सौ दस  का सुन्दर मुकुट, नर मुंड की माला,  नक्काशीदार चांदी का मुकुट आदि भगवान श्री महाकाल को समर्पित किया . पूजन पूजारी दिनेश गुरु जी ने कराया।

सर्वप्रथम इसे महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सुपुर्द किया गया इस मौके पर महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी एवं महाकालेश्वर मंदिर पुजारी दिनेश गुरु मौजूद रहे इस पश्चात बाबा महाकाल को यह मुकुट बनाए गए नरमुंड की माला भी पहनाई गई बाबा महाकाल का अलौकिक रूप निखार आया सिवनी जिले के श्रद्धालुओं ने अपनी मन्नत पूर्ण होने पर यह मुकुट खासतौर पर बाबा महाकाल के लिए बनवाया।