Ujjain महाकाल बने दूल्हा दिए सेहरा रूप में दर्शन
उज्जैन । विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल बाबा का शिवनवरात्रि के दूसरे दिन आज सुबह फूलो से आकर्षक सेहरा बांधा गया। साल में एक बार दिन में होने वाली महाकाल की भस्मारती आज दोपहर 12 बजे होगी।
उज्जैन के महाकाल मंदिर में नो दिनों तक चलने वाले शिवनव रात्रि पर्व में दूसरे दिन आज सुबह महाकाल बाबा का सवामन फूलो से आकर्षक श्रंगार कर बाबा को सेहरा बांधा गया। ऐसी मान्यता है की जो भक्त इस शिवरात्रि के महाकाल के दर्शन नहीं कर पाता वह इस सेहरे के दर्शन कर नो दिनों तक चलने वाली शिवनवरात्रि का फल प्राप्त कर सकता है । शिवरात्रि पर्व पर वर्ष में एक बार दिन होने वाली भस्मारती आज दोपहर 12 बजे होगी और इसी के साथ इस नो दिनों तक चलने वाली महाशिवरात्रि पर्व का समापन होगा।