श्रावण मास के आठवें सोमवार को प्रजा का हाल जानने निकले बाबा सोमेश्वर महादेव

श्रावण मास के आठवें सोमवार को प्रजा का हाल जानने निकले बाबा सोमेश्वर महादेव

झारड़ा  | प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी झारड़ा के प्राचीन सोमेश्वर महादेव मंदिर की शाही सवारी बड़ी धूमधाम गाजे-बाजे हाथी घोड़ा पालकी और भूतों की टोली को साथ लेकर नगर भ्रमण पर निकले भगवान श्री सोमेश्वर महादेव नगर भ्रमण पर निकले भक्तों ने उनके स्वागत में पुष्प बरसाए ।

झारड़ा पूरे नगर में बाबा सोमेश्वर महादेव का स्वागत किया गया ।सोमेश्वर महादेव की सवारी में इस बार मुख्य आकर्षण के केन्द्र में जैसे  राधा कृष्ण, राजस्थानी घोड़ा डांस, भगोरिया डांस झाबुआ, नासिक ढोल आदिऔर इसी के साथ पहलवानों का करतब बना आकर्षण का केंद्र। निकली  सवारी में शिव भक्तों का उत्साह देखने को बनता था । सवारी  मंदिर परिसर से आरंभ होकर अपने साही स्वरूप में नगर के प्रमुख मार्गो से निकली। सवारी में  बजरंग व्यायामशाला, आर्य वीर दल व्यामशाला, आदि पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया नन्हे बच्चों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया ।अखाड़ों में मातृ शक्तियों ने  भी अपनी अद्भुत तलवारबाजी का प्रदर्शन किया। राजस्थानी नृत्य टोली ने बाबा महाकाल का रूप धारण कर अपने नृत्य से भक्तों का मन मोह लिया। पालकी मैं विराजित श्री सोमेश्वर महादेव बाबा का नगर वासियों ने पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। नगर भ्रमण के पश्चात मंदिर परिसर पहुच कर महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया इस कार्यक्रम में सोमेश्वर महादेव समित द्वारा सहयोग प्रदान किया |