सकारात्मक मुद्दों का संदेश देने वाले पांडाल होंगे पुरस्कृत
Indore Ganesh Pandal

पांडाल स्पर्धा - नगर पालिका निगम ने इस साल गणेशोत्सव के दौरान पांडालों के लिए विशेष पुरस्कार की व्यवस्था की है। इस साल कई गणेश पंडालों में सफाई और सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को लेकर संदेश दिए गए थे। नगर निगम ने ऐसे पांडालों को चयनित भी किया, जहां से अच्छे संदेश देकर जनता को जागरूक करने का प्रयास किया गया। निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने बताया कि नगर निगम अब ऐसे पांडालों को सम्मान के साथ पुरस्कार देगा, ताकि आने वाले समय में पांडलों के जरिए भी जागरूकता लाई जा सके। नगर निगम ने पांडालों के चयन के लिए भी अलग से टीम बनाई है।