ओकारेश्वर नर्मदा नदी में नाव पलटी 2 लोग डूबे ओंकारेश्वर से गुजरात के श्रद्धालु
ओकारेश्वर नर्मदा नदी में नाव पलटी 2 लोग डूबे ओंकारेश्वर से गुजरात के श्रद्धालु नर्मदा स्नान एवं भगवान ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव के दर्शन करने ओंकारेश्वर पहुंचे थे नर्मदा स्नान स्नान करने के बाद नौका से नर्मदा पार कर रहे थे इसी दौरान तेज आंधी एवं बरसात के कारण नाव का संतुलन बिगड़ा एवं नाव नर्मदा नदी में डूब गई एक बालक डूबा है पिता लापता है 5 लोगों को बचा लिया गया है रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है प्रशासन गोताखोरों को लेकर डूबे हुए लोगों को खोजने में लग गया है एक बालक को निकालकर शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया उसके पिता की खोज जारी है।
वीडियो न्यूज़ देखें --