खंडवा में चला शिवराज मामा का बुलडोजर...गुंडे बदमाशों के अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई... आठ मकान तोड़े...
खंडवा में चला शिवराज मामा का बुलडोजर...गुंडे बदमाशों के अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई... आठ मकान तोड़े...
खंडवा | एंटी माफिया अभियान के तहत आज जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने कड़ी कार्रवाई की है। यहां चिन्हित गुंडे, बदमाश और माफियाओं के अवैध और अतिक्रमण किए निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया है। वहीं कुछ ऐसे मकान भी खाली कराए गए हैं, जिन पर बदमाशों ने कई साल से कब्जा कर रखा था। बड़ी कार्रवाई के साथ ही चेतावनी दी गई है कि एंटी माफिया अभियान जारी रहेगा। आज करीब आठ गुंडे बदमाशों के अवैध कब्जों पर तोड़ने की कार्रवाई की गई है, सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा ।
खंडवा में एंटी माफी अभियान के तहत पुलिस ने 30 गुंडे, बदमाश और माफिया चिन्हित किए। इसके बाद जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से इनकी कुंडली खंगाली गई। आज तीनों थाना क्षेत्र का पुलिस बल और राजस्व तथा निगम अमले को साथ में लेते हुए एसडीएम सीएसपी और नगर निगम आयुक्त के निर्देशन में सबसे पहले पदमनगर थाना क्षेत्र की आबना नदी के किनारे, इंदौर रोड स्थित सन्मति नगर के चिन्हित गुंडे, बदमाश, माफिया पर कार्रवाई की गई। इसके बाद मोघट थाना क्षेत्र के इमलीपुरा, भैरव तालाब क्षेत्र और कोतवाली थाना थाना क्षेत्र के घासपुरा, बांग्लादेश क्षेत्र में भी बुलडोजर चला। एक-एक कर कब्जे तोड़े गए तो वहीं कब्जे भी खाली कराए गए। पहले दिन करीब आठ अवैध और अतिक्रमण किए निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया है। ये कार्रवाई सोमवार को भी जारी रहेंगी।
एंटी माफिया अभियान जारी रहने की बात पुलिस और जिला प्रशासन के अफसरों ने की है तो वहीं अवैध और अतिक्रमण की गई संपत्तियों को चिन्हित कर उन पर बुलडोजर चलाने की बात नगर निगम के जिम्मेदार कह रहे हैं। निगमायुक्त ने कहा कि लगातार ऐसी संपत्तियों को चिन्हित किया जा रहा है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। आज गुंडे बदमाशों के अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है आगे शहर की सड़कें और मोहल्लों में अतिक्रमण करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।