माधव विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व छात्रों का हुआ सम्मेलन

माधव विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व छात्रों का हुआ सम्मेलन

माधव विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व छात्रों का हुआ सम्मेलन

उज्जैन। रविवार की संध्या को माधव ज्ञान महाविद्यालय के पूर्व छात्र संगठन द्वारा  मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 80 दोस्तो ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की खास विशेषता यह रही की  इसमें माधव विज्ञान महाविद्यालय में पढ़ने वाले 1974 से लगाकर 2022 के विद्यार्थियों ने भाग लिया साथ ही जूम मीटिंग के द्वारा देश विदेश के पूर्व छात्रों ने भी हिस्सा लिया तथा लगभग 20 से 25 पूर्व छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर से इस सम्मेलन के सहभागी बनें।


इस कार्यक्रम को सब लोगों ने एक छोटे से व्हाट्सएप मैसेज पर ज्वाइन किया कार्यक्रम में कोई भी मुख्य अतिथि नहीं था तथा किसी भी प्रकार की औपचारिकताएं नहीं की गई थी।
स्वानुशासित कार्यक्रम में लगभग सभी पूर्व छात्रों ने अपने दिल को खोल कर मन की  की बात कही।


बाफना रेस्टोरेंट महाश्वेता नगर में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ एवं युवा विद्यार्थियों मे एक विशेष प्रकार की ऊर्जा तथा भावनाओं के सागर कोअनुभव किया गया। पूर्व छात्रों द्वारा अपने संस्मरण सुनाएं गए जिसका युवा पीढ़ी ने अत्यधिक आनंद उठाया। कार्यक्रम के सूत्रधार श्री अजय टिक्कू, श्रीमती उल्का यादव, श्री ओम जैन, श्री शाहिद हाशमी श्री विजय प्रकाश उषारीया, डा रेखा खन्ना तथा श्री संजय शर्मा जी  रहे। 


विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री अर्पण भारद्वाज ने अपनी टीम का  विवरण दिया जिससे माधव विज्ञान महाविद्यालय देश का A++  मानक  कॉलेज बना।अंतरराष्ट्रीय कवि भाई दिनेश दिग्गज जी छोटे से उद्बोधन में  लोगो का मन जीता।

वीडियो देखें --