अंजली यादव की हत्या को लेकर गवली समाज एवं हिन्दू समाज द्वारा केंडल मार्च निकाल की श्रदांजली अर्पित
अंजली यादव की हत्या को लेकर गवली समाज एवं हिन्दू समाज द्वारा केंडल मार्च निकाल की श्रदांजली अर्पित
तराना:-उज्जैन
अंजली यादव की हत्या को लेकर गवली समाज एवं हिन्दू समाज द्वारा केंडल मार्च निकाल की श्रदांजली अर्पित
तराना:-महू में हुई अंजली यादव की हत्या को लेकर तराना में गवली समाज द्वारा स्थानीय गवली धर्मशाला तराना से कैंडल मार्च निकालते हुए झंडा चौक पर अंजलि को श्रद्धांजलि अर्पित की गवली समाज के अजय यादव द्वारा बताया गया कि अंजली मेरी मौसी की लड़की एवं मेरी बहन है जो देपालपुर की निवासी थी अंजली यादव की शादी 21 मई को महू में विक्रम यादव से हुई थी जिसके 17 दिनों बाद दहेज की मांग के चलते अंजलि की गला काटकर विक्रम ने हत्या कर दी जिसको लेकर गवली समाज एवं अन्य सामाजिक सगंठनो ने केंडल मार्च निकाला और आरोपियों को फाँसी देने की मांग की गई समाज की महिलाओ एवं पुरुषों ने 2 मिनट का मौन रखकर अंजली को श्रदांजली अर्पित की गई इस दौरान गवली समाज एवं अन्य समाज के कई महिला पुरुष उपस्थित थे