ई-दक्ष केंद्र खंडवा में साइबर सिक्यूरिटी पर दिया गया प्रशिक्षण

साइबर सिक्यूरिटी एक्सपर्ट एवं ई दक्ष केंद्र प्रशिक्षक श्री लोकेश कुमार शर्मा द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

ई-दक्ष केंद्र खंडवा में साइबर सिक्यूरिटी पर दिया गया प्रशिक्षण

मध्यप्रदेश शासन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निर्देशानुसार जागरूकता अभियान का आयोजन कलेक्टर कार्यालय स्थित ई दक्ष केंद्र में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले में कार्यरत लोकसेवकों को साइबर जगत एवं इससे संबंधित अपराधऔर इन अपराधों से बचने के उपाय और सावधानियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 19 अगस्त 2022 को साइबर सुरक्षा साइबर सुरक्षा जागरूकता सत्र आयोजित किया गया जिसमें वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराध जैसे मेलवेयर, डेबिट कार्ड क्लोनिंग, कीलॉगर, एसएमएस एवं कॉल स्पूफिंग, रैनसमवेयर, साइबर स्टॉकिंग, पिक्चर मोर्फिंग, प्रोफ़ाइल हैकिंंग, ऑनलाइन गेम्स, फ़ेक जॉब कॉल लेटर, डीपफ़ेक, कैमरा हैकिंंग, सोशल ट्रोलिंग, पोंजी स्कीम, फ़ेक वैवाहिक प्रोफ़ाइल, फ़ेक रीव्यू, फ़ेक प्रोफ़ाइल, साइबर वलचर्स, एप ट्रेप, जूस जैकिंग, वाई-फ़ाई हैकिंंग, पायरेसी, हनी ट्रेप, क्यूआर कोड स्कैम, RFID क्लोनिंग, सर्च इंजन स्कैम, सिम स्वैप स्कैम, स्मार्ट होम स्कैम, माइक्रो लोन स्कैम, ब्लू स्नार्फिंग आदि को वर्तमान में घटित घटनाओं के उदाहरणों द्वारा समझाया गया। कार्यालयों एवं घरों में साइबर अपराधों से बचने के लिए इंटरनेट बैंकिंग द्वारा वित्तीय लेनदेन, कार्ड के उपयोग, यूपीआई के उपयोग, सोशल मीडिया, स्मार्ट डिवाइस, ब्लूटुथ, वाईफ़ाई के सावधानी पूर्वक प्रयोग, तथा सुरक्षित पासवर्ड बनाने एवं नियमित रूप से बदलने के बारे जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षार्थियों ने जाना कि सूचना प्रोद्यौगिकी एक्ट 2000 एवं सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 क्या हैं और साइबर अपराध की शिकायत कैसे और कहाँ की जा सकती है।

सत्र के दौरान प्रशिक्षार्थियों के प्रश्न एवं जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया।