तराना बस कंडक्टर पर धारदार हथियार से हमला , 

108 एम्बुलेंस 1 घण्टे देरी से पहुँची

तराना बस कंडक्टर पर धारदार हथियार से हमला , 
घायल का इलाज करते हुए

तराना बस कंडक्टर पर धारदार हथियार से हमला , 

108 एम्बुलेंस 1 घण्टे देरी से पहुँची

तराना नगर के बस स्टैंड चौराहा पर चाकूबाजी की घटना से बाजार में सनसनी फैल गई प्राप्त जानकारी अनुसार हमले में घायल लखन पिता कालू को बल्ला निवासी मदारबढ़ और उसके साथियों द्वारा चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जिसमे लखन को दो जगह चोट के गंभीर निशान लगे है वहीँ मीडिया को  घायल लखन पिता कालू द्वारा जानकारी में बल्ला सहित पांच आरोपी के नाम का उल्लेख किया है वहीँ आरोपी बल्ला चाकूबाजी की घटना को अंजाम देकर तराना थाने पहुँच गया जहां तराना  पूलिस मेडिकल के लिए बल्ला को तराना सिविल हॉस्पिटल में लेकर पहुँची जहाँ आरोपी को केवल सिर में मामूली चोट लगी है लेकिन यहां पुलिस की कार्यप्रणाली समझ से परे है वही घायल को डॉक्टर ललित जांगिड़ द्वारा प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर किया फिलहाल तराना पुलिस मामले की जाँच कर रही है   

108 एम्बुलेंस देर दुरस्त पहुँची 

एम्बुलेंस के लिए घायल को घण्टो इतंजार करना पड़ा साथ ही 10-15 बार मोबाइल लगाने के पश्चात 1 घँटे देरी से पहुँची वहीँ हम आपको बता दे तराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 4 एम्बुलेंस है लेकिन समय पर एक नही पहुँचती है मरीज के परिजनों को घण्टो घण्टो मशक्कत करना पड़ती है