नानां महाराज गुरु मंदिर में 5100 पार्थिवशिवलिंग का निर्माण कर किया अभिषेक पूजन 

माता बहनों ने बड़चकर किया पार्थिवशिवलिंग का निर्माण

नानां महाराज गुरु मंदिर में 5100 पार्थिवशिवलिंग का निर्माण कर किया अभिषेक पूजन 
अभिषेक एवं विसर्जन करते छाया चित्र

नानां महाराज गुरु मंदिर में 5100 पार्थिवशिवलिंग का निर्माण कर किया अभिषेक पूजन 

तराना | तराना नगर के नानां महाराज गुरु मंदिर प्रांगण में सद्गुरु नानां महाराज तराणेकर के आर्शिवाद से एवं सेवा न्यास अध्यक्ष संजय तराणेकर की प्रेरणा से पार्थिवशिवलिंग अभिषेक का आयोजन किया गया उक्त आयोजन में तराना नगर की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं 5100 शिवलिंग का निर्माण कर पंडित पंकज दूबे,अशोक शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रुद्राभिषेक सम्पन्न करवाया 

पंडित पंकज दूबे ने पार्थिवशिवलिंग का बताया महत्व पंडित पंकज दुबे द्वारा पार्थिवशिवलिंग का महत्त्व बताते हुए बताया गया कि  सतयुग में स्वर्ण, त्रेतायुग में रत्न, द्वापर युग में पारद व कलयुग में पार्थिव शिवलिंग का अधिक महत्व है पार्थिव शिवलिंग का महत्व बताते हुए कहा कि चंद्रमा को राजा दक्ष के श्राप से क्षय रोग हो गया था। मुक्ति पाने के लिए चंद्रमा ने पार्थिव शिवलिंग बना कर शिव भगवान की आराधना कर मुक्ति पाई थी। पार्वती माता ने भी शिव को पाने के लिए पूरे श्रावण मास पार्थिव शिवलिंग बना कर आराधना कर भगवान को प्राप्त किया, तब भगवान शिव ने प्रसन्न होकर माता पार्वती को वरदान दिया था कि कलयुग में जो भी श्रावण मास में पार्थिव शिवलिंग बनाकर मेरी आराधना करेगा, उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होकर अर्थ, धर्म, काम व मोक्ष को प्राप्त करेगा ततपश्चात सभी माता बहनों ने पार्थिवशिवलिंग का विधिविधान से अभिषेक कर महाआरती की गई एवं बस द्वारा सभी माता बहने मड़ी घाट स्थित कालीसिंघ  मैया के तट पहुँची एवं पार्थिवशिवलिंग का मैया में विसर्जन किया गया उक्त आयोजन को सफल बनाने में नीरज चाँदना,अमित दीक्षित,अर्जुन राठौर,पवनदीप राठौर,विजय मकोड़िया,जितेंद भाटी,गोविंदसिंह चौहान, पार्षद सदानन्द दीक्षित,प्रदीप परमार,सौरभ भाटी,अर्पित बोड़ाना राजेश गुर्जर,सहित सभी माता बहनो की सराहनीय भूमिका रही