एमआईएमटी कॉलेज में नेटवर्किंग एण्ड साइबर सिक्योरिटी पर सेमिनार आयोजित
विद्यार्थियों को दी साइबर सिक्योरिटी तकनीक की महत्वपूर्ण जानकारी
नरसिहपुर | सूचना और प्रोद्यौगिकी के युग में नेटवर्किंग की जीवन में उपयोगिता तथा साइबर क्राइम और उनसे सुरक्षा के उपाय संबंधी जानकारी समाज की महती महती आवश्यक्ता है। यह विचार रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति प्रोफेसर कपिल देव मिश्र ने एमआईएमटी कॉलेज नरसिंहपुर में 'नेटवर्क * इन डेली लाइफ एण्ड साइबर सिक्योरिटी विषय पर आयोजित सेमिनार के शुभारम्भ सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में ऑनलाइन रूप से व्यक्त किए।
एमआईएमटी चेयरमेन इंजी. रूद्रेश तिवारी ने सेमिनार के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती पूजन से किया गया। प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार गर्ग ने सेमिनार की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। विषय वक्ता के रूप में अतुल कुमार पाठक, वरिष्ठ प्रशिक्षक, ई-गवनेंस नर्मदापुरम ने साइबर सिक्योरिटी की तकनीकियों पर विस्तार से जानकारी दी। प्रोफेसर प्रशस्त भदोरिया खालसा इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर ने नेटवर्क इन डेली लाइफ विषय पर ने सारगर्भित व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक शायना उस्मानी एवं आभार आई.टी. ऑफीसर प्रसून नेमा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. एसएन राव, श्रीमती अनिता रघुवंशी, अमितराज सोनी सहित समस्त स्टॉफ मेम्बर्स एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।