महाकाल मंदिर में मना बसन्त पंचमी उत्सव

महाकाल मंदिर में मना बसन्त पंचमी उत्सव

महाकाल मंदिर में मना बसन्त पंचमी उत्सव

उज्जैन | बसंत पंचमी के अवसर पर महाकाल मंदिर में हुई विशेष भस्मारती,  बाबा महाकाल को पीले वस्त्र और फुल चढ़ाए गए,

धर्म नगरी उज्जैन के महाकाल मंदिर में प्रत्येक त्यौहार सबसे पहले मनाने की परम्परा है | यहाँ सुबह चार बजे भस्मारती में बाबा महाकाल को पीले द्रव्य से स्नान कराया गया | इसके बाद पीले चन्दन से आकर्षक श्रंगार कर सरसों और गेंदे के पीले फुल अर्पित किए गए | बाबा को पीले वस्त्र पहनाकर विशेष आरती की गई और फिर पीले रंग की मिठाई का महा भोग लगाया गया | बुधवार को महाकाल मंदिर में बसंत पंचमी पर्व का उत्साह साफ़ दिखाई दिया | ज्यादातर श्रद्धालु और पण्डे पुजारियों ने पीले वस्त्र में दिखाई दिए। हिंदू कैलेंडर के अनुसार माघ मास के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को देवी मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस मनाया जाता है।।