उन्हेल नागदा रोड हरियाली ढाबे के सामने कार और बाइक में भिड़त तीन की हालत गंभीर
उज्जैन ब्रेकिंग
उन्हेल नागदा रोड हरियाली ढाबे के सामने कार और बाइक में भिड़त तीन की हालत गंभीर ।
मौके पर लोगों ने सूचना देकर जिला अस्पताल रेफर किया।
आये दिन इस रोड़ पर होते हैं गंभीर बड़े हादसे।
उज्जैन के उन्हेल रोड पर कहीं बड़े हाथ से पहले भी हो चुके हैं इस रोड पर आए दिन हादसे होते हैं आज उन्हेंल नागदा रोड पर हालिया हरियाली ढाबे के सामने कर और बाइक में भिड़ंत हो गई जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जीने लोगों की मदद से 108 को बुलाकर उज्जैन जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। लोगों कहना है कि एंबुलेंस समय पर भी नहीं पहुंची।
वीडियो देखें --