लोडिंग से गिरे चद्दर बाल - बाल बचा महिला, घटना सीसीटीवी में कैद
उज्जैन। नागदा तहसील में एक घटनाक्रम सामने आया है जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। कहावत चरितार्थ हुई और यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पूरी घटना उज्जैन के नागदा में हुई जहां पर सड़क दुर्घटना में बाइक पर जा रहे एक पति पत्नी और बच्चे के पीछे आ रही अनियंत्रित लोडिंग पिकअप वाहन ने टक्कर मारते हुए घटना को अंजाम दिया। जिसमें लोडिंग वाहन में लदे टीन चद्दर और लोहे के पाइप बाइक सवार दंपत्ति के ऊपर जा गीरे। जिसमें बाइक पर बैठे पति पत्नी और बच्ची की जान बाल बाल बची और सिर्फ महिला को मामूली चोटें आई। इसके बाद राहगीरों ने महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां पर महिला का उपचार किया जा रहा है। वह इस मामले में पुलिस ने मौके का खोज कर वाहन को जबकि किया और आगे की कार्यवाही में जुटी।
वीडियो देखें --