गवाही नहीं देने के लिए धमकाया, पत्नी शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंची,बड़नगर की शांति वाटिका में प्राणघातक हमले के आरोपी ने मचाया धमाल

गवाही नहीं देने के लिए धमकाया, पत्नी शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंची,बड़नगर की शांति वाटिका में प्राणघातक हमले के आरोपी ने मचाया धमाल

गवाही नहीं देने के लिए धमकाया, पत्नी शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंची

- बड़नगर की शांति वाटिका में प्राणघातक हमले के आरोपी ने मचाया धमाल

- दंपत्ति को हथियार के जोर पर कमरे में बंद होने के लिए किया विवश

इंदौर के रहने वाले एक युवक को अपने दोस्त के पक्ष में गवाही देना इस कदर भारी पड़ा कि बड़नगर में उसे मारने के लिए घेर लिया गया। जैसे-तैसे युवक और उसके परिवार ने छिप कर जान बचाई। बड़नगर पुलिस ने इनकी रिपेार्ट तक नहीं लिखी। ऐसे में युवक पत्नी के साथ उज्जैन एसपी कार्यालय पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आवेदन दिया।

इंदौर में रहने वाली हिमेश पड़िहार के दोस्त पर कुछ 29 अगस्त को चाकू से हमला हुआ था। इस मामले में हिमेश पड़िहार गवाह है। वह परिवार के साथ भाई की शादी में शरीक होने के लिए 17 फरवरी को बड़नगर की शांति वाटिका में आया हुआ था। जब शादी का प्रोसेशन निकल रहा था और सब लोग नाच- गा रहे थे, इसी दौरान अंकुश दुबे, , ऋतिक गेहलोत, शुभम माहेश्वरी और शुभम पोरवाल हथियार लेकर पहुंच गए। इन लोगों ने हिमेश पड़िहार पर गवाही नहीं देने का दबाव बनाया, जब पड़िहार ने कोई जवाब नहीं दिया तो आरोपियों ने उमेश और उसके परिवार की घेराबंदी कर दी। जैसे, तैसे यह लोग शांति वाटिका में स्थित अपने कमरे में पहुंचे और कमरे में दुबक कर जान बचाई। इस बीच धमकाने के लिए आरोपियों ने कमरे पर पथराव कर दिया। दंपत्ति ने हमले की जानकारी डायल-100 को दी लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपियों के जाने के बाद उमेश और उनकी पत्नी ज्योति बड़नगर थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुंचे लेकिन उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। ऐसे में मंगलवार को वह एसपी ऑफिस पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। ज्योति पड़िहार ने बताया कि अंकुश दुबे फोन पर लगातार धमकियां दे रहा है। वह पति पर गवाही नहीं देने का दबाव बना रहा है। बड़नगर में उसने पूरी रात हमारी घेराबंदी करके रखी, जैसे-तैसे हम लोग बड़नगर से निकलकर इंदौर पहुंचे और आज एसपी कार्यालय पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करने का आवेदन दिया है। ज्योति ने बताया कि अंकुश दुबे का कहना है कि बड़नगर की पुलिस, बड़नगर के नेता और बड़नगर के सब लोग मेरे हैं और यहां हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता 

बहरहाल बड़नगर में हुई घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब देखने वाली बात है कि पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करती है या नहीं।