राहुल गांधी पत्रकारों से भी रूबरू हुए... इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने हजारों करोड़ रुपए मेरी इमेज खराब करने में लगाए

राहुल गांधी पत्रकारों से भी रूबरू हुए... इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने हजारों करोड़ रुपए मेरी इमेज खराब करने में लगाए
rahul-gandhi-pc

इंदौर | राहुल गांधी पत्रकारों से भी रूबरू हुए...इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की प्रॉब्लम यह है कि उन्होंने हजारों करोड़ रुपए मेरी इमेज खराब करने में लगाए,लोग सोचते है कि यह मेरे लिए नुकसानदेयक है,जबकि मुझे लगता है कि यह मेरे लिए अच्छा है,क्योंकि मेरे पास सच्चाई है...राहुल गांधी ने कहा कि बड़ी शक्ति से लड़ने पर व्यक्तिगत हमला होता है,ऐसे हमले ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है,इसलिए मुझ पर होने वाला व्यक्तिगत हमला ही मेरा गुरु है...राहुल गांधी ने राजस्थान
कांग्रेस में मची खलबली पर भी बड़ा संदेश दिया है,उन्होंने कहा कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों पार्टी के संपत्ति है और किसी भी मतभेद का भारत जोड़ो यात्रा पर प्रभाव नहीं पड़ेगा ।

राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा अब तक दो हजार से अधिक किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है..राहुल ने कहा कि यात्रा की प्लानिंग एक साल पहले की थी.. यात्रा के दौरान घुटने की पुरानी इंजुरी में फिर दर्द उठ गया।उन्होंने कहा कि मुझे डर था कि चल सकूंगा या नहीं। लेकिन, इस डर पर जीत हासिल कर ली। एक बात और कहना चाहूंगा कि एक लड़की मिली थी रास्ते में। उसने कहा था कि मैं भी आपके साथ चल रही हूं। मम्मी-पापा ने इजाजत नहीं दी है, तब भी आप यह ही समझना कि मैं आपके साथ हूं। यह कुछ ऐसे क्षण थे, जिसने मुझे ताकत दी। मैंने डर पर जीत हासिल की और दो हजार से अधिक किमी चल सका।

बेरोजगारी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि इसे दूर करने के लिए छोटे सेक्टरों पर काम करना पड़ेगा। नोटबंदी और जीएसटी जैसे कदमों ने अन्य सेक्टरों पर बोझ बढ़ा दिया है। इस वजह से बेरोजगारी बढ़ गई है। ओवरऑल दो-तीन बड़े उद्योगपति ही सारे काम कर रहे हैं। यह कंपनियां हर सेक्टर में मोनोपोली बना रही है। यह खत्म होना चाहिए।