विधायक रमेश मेंदोला ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, कहा- पहले अपने मन से नफरत मिटाओ
इंदौर। भारत जोड़ो यात्रा इंदौर होती बाबा महाकाल की नगरी से होते हुए राजस्थान की ओर बढ़ गई है इंदौर के दबंग विधायक ने एक राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी | भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने कांग्रेस के राहुल गांधी को पत्र लिखकर अपने परिवार को साथ लाने की बात कही हैं। पत्र में विधायक ने लिखा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पिछले 80 दिनों से वह नफरत छोड़ो का नारा दे रहे हैं। उन्हें खुद इस पर पहले अमल करना चाहिए और अपनी काकी मेनका संजय गांधी और भाई वरुण के प्रति अपनी नफरत को निकाल देना चाहिए। राहुल जी मेनका जी के घर आशीर्वाद लीजिए तो लगेगा आपका नारा सच्चा है।
राहुल गांधी पिछले 80 दिनों से भारत जोड़ो यात्रा पर है। राहुल को ई-मेल से लिखे पत्र में मेंदोला ने कहा कि आप अपनी यात्रा में लगातार नफरत छोड़ने के नारे लगा रहे है। ये नारा सुनकर मुझे आपकी आदरणीय काकीजी मेनका संजय गांधीजी की याद आ गई और मुझे अंग्रेजी की ये कहावत चैरिटी बिगिन्स एट होम भी याद आई। राहुलजी हर अच्छे काम की शुरुआत अपने घर से होना चाहिए। नफरत छोड़ने की भी। मैं ये देख रहा था कि ये नारा लगाते-लगाते आप खुद आपके अपने और अपने परिजनों के मन में नफरत निकाल पा रहे है या नहीं ?