भाजपा विधायक का बयान बीजेपी के लिए काम करते हैं , दिग्विजय सिंह 

भाजपा विधायक का बयान बीजेपी के लिए काम करते हैं , दिग्विजय सिंह 

खंडवा | मध्यप्रदेश में 2023 का चुनावी समर जल्द ही शुरू होने वाला है । ऐसे में राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की बौछार करने लगे हैं । खंडवा के पंधाना विधानसभा से भाजपा के विधायक ने तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह को ही बीजेपी के लिए काम करने वाला बता दिया। पंधाना के विधायक और प्रदेश प्रवक्ता राम दांगोरे ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, हमें तो लगता है कि दिग्विजय सिंह भाजपा के लिए ही काम कर रहे हैं । क्योंकि वह जहां जाते हैं वहां कांग्रेस को हार मिलती है। बता दें कि पिछले दिनों दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिराज सिंधिया पर जुबानी हमला बोला था । उसी के जवाब में हम भाजपा लगातार पलटवार करते दिख रही है। 

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा ज्योतिराज सिंधिया पर दिए बयान के बाद अब बीजेपी भी आक्रामक हो गई है। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना से बीजेपी विधायक और प्रदेश प्रवक्ता राम दांगोरे ने दिग्विजय से पर निशाना साधा है। राम दांगोरे ने कहा की दिग्विजय कांग्रेस के  मिस्टर बंटाधार है। वह जहां जहां जाते हैं वहां कांग्रेस को हार मिलती है और बीजेपी को जीत। उन्होंने आरोप लगाया कि इस वजह से बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं क्योंकि वह जहां जाते हैं कांग्रेस का हार मिलती है। दिग्विजय सिंह जैसे नेता कांग्रेस में रहेंगे तो कांग्रेस का बंटाधार होता रहेगा। आतंकवादियों को जी कहकर बुलाते हैं इससे बड़ी बात और क्या होगी।  जब किसी पार्टी का एक कार्यकर्ता टूट जाता है बड़ी बात होती है। लेकिन इनके तो विधायक ही छोड़ कर चले गए क्योंकि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ विधायकों को समय तक नहीं देते थे ऐसी सरकार ने 15 महीने की चलाई है। 

भाजपा विधायक राम दांगोरे ने आरोप लगाया कि जब विधायक कमलनाथ और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलने का समय मांग रहे थे। तब कमलनाथ और दिग्विजय सिंह आपस में बंदरबांट करने में लगे हुए थे। अगर उस समय यह उनकी बात सुन लेते तो शायद ऐसा ना होता। बता दें कि दिग्विजय सिंह ज्योतिराज सिंधिया को लेकर बड़ा हमला बोला था जिसके जवाब में बीजेपी लगातार पलटवार करते जा रही है