देश के प्रसिद्ध उद्योगपति व कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पहुंचे महाकाल मंदिर

देश के प्रसिद्ध उद्योगपति व कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पहुंचे महाकाल मंदिर

उज्जैन

देश के प्रसिद्ध उद्योगपति व कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पहुंचे महाकाल मंदिर,

गर्भगृह की चौखट पर मत्था टेका, नंदी हाल में की शिव आराधना,

मीडिया से चर्चा में कहा हमास युद्ध रुकना चाहिए, राम मंदिर के लोकार्पण में यदि मुझे बुलाया जाता है तो जरूर जाऊंगा, सनातन पर कहा भेदभाव की राजनीति ना हो बेरोजगारी पर ध्यान दिया जाए ।


कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के पति व देश के प्रसिद्ध उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा सोमवार को धर्म नगरी उज्जैन पहुंचे। यहां महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल का दर्शन व पूजन किया। गर्भ ग्रह की चौखट पर मत्था टेका और पूजन आरती की। इसके बाद नंदी हाल में बैठकर शिव आराधना की।

रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि वे धार्मिक यात्रा पर हैं। हमास युद्ध पर उन्हें दुख है। देश के लोगों के हित में राहुल गांधी व प्रियंका गांधी मेहनत कर रहे हैं। पूरा परिवार कार्य कर रहा है। कर्नाटक में बदलाव हुआ है मध्यप्रदेश में भी होगा। देश में भी बदलाव का माहौल है। लोग सरकार से परेशान है। रॉबर्ट वाड्रा ने महाकाल लोक की गुणवत्ता पर भी टिप्पणी की । सनातन पर कहा कि भेदभाव की राजनीति ना हो । देश में सुख शांति का माहौल हो। बेरोजगारी पर ध्यान दिया जाए । महिला सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए। 

इसराइल हमास युद्ध पर कहा की लड़ाई रुकना चाहिए । हमारे प्रधानमंत्री ने लड़ाई रोकने पर कुछ नहीं कहा। प्रधानमंत्री को मणिपुर पर भी ध्यान देना चाहिए। 

राम मंदिर निर्माण पर कहा कि भेदभाव की बात नहीं होना चाहिए । सभी धर्म के लिए समान विचार हो। यदि राम मंदिर उद्घाटन में उन्हें बुलाया जाता है तो वह जरूर जाएंगे।