- उज्जैन उत्तर विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध शुरू,
- 6 अलग-अलग जगह जलाए गए पुतले,
- शहर कांग्रेस कार्यालय पर प्रत्याशी का हुआ स्वागत, उसी समय नीचे कार्यकर्ताओं ने जलाया पुतला,
- स्वागत से ज्यादा विरोध करने वालों की संख्या,
- एनएसयूआई, युवा कांग्रेस सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रत्याशी के विरोध में उतरे,
- कांग्रेस नेता व दावेदार विक्की यादव के समर्थकों ने जताया है विरोध,
उज्जैन । कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 144 उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी। जिसमें उज्जैन जिले की पांच विधानसभाओं के प्रत्याशी भी शामिल है। उज्जैन उत्तर विधानसभा से कांग्रेस ने श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी को उम्मीदवार बनाया है। माया त्रिवेदी के नाम की घोषणा होने के तत्काल बाद विरोध शुरू हो गया। पहले तो सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली गई। इसके बाद अलग-अलग चौराहा पर पुतला दहन शुरू हुआ। कंठाल चौराहा, कोयला फाटक चौराहा , आगर रोड 5 नम्बर नाका, इंदिरा नगर चौराहा, नई सड़क एमपीईबी कार्यालय और शहर कांग्रेस कार्यालय पर पुतले जले। खास बात तो यह रही कि शहर कांग्रेस कार्यालय पर शाम 4:00 बजे प्रत्याशी माया त्रिवेदी अपने समर्थकों के साथ पहुंची। इसी दौरान विरोध में कार्यकर्ताओं ने नारे लगाना शुरू कर दिए। जितने कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी का स्वागत करने पहुंचे थे। उससे अधिक संख्या में कार्यकर्ता पुतला फूंकने पहुंच गए । विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी ने पिछले चुनाव में कांग्रेस से बागी होकर विधानसभा चुनाव लड़ा था । ऐसे में उन्हें इस बार उम्मीदवार बनाना सच्चे कार्यकर्ताओं के साथ धोखा है। यहां विरोध करने वालों में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतेश शर्मा, एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष अंबर माथुर, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी सहित शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। यहां बता दे कि विरोध करने वाले कार्यकर्ता व पदाधिकारी कांग्रेस नेता विक्की यादव के समर्थक हैं और वह विक्की यादव को उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे हैं।