कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे घटिया तहसील प्रत्याशी सतीश मालवीय का करवाया का नामांकन दाखिल

कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे घटिया तहसील प्रत्याशी सतीश मालवीय का करवाया का नामांकन दाखिल

उज्जैन

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी ने कहा प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से बनेगी सरकार,

दिग्विजय सिंह पर कहा जब कांग्रेस के हारने की संभावना होती है तो EVM पर आरोप लगाने लगते है,

घट्टिया विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में कैलाश विजयवर्गीय ने प्रचार कर नामांकन दाखिल करवाया,


जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आ रही है राजनीतिक सरगर्मी तेज होने लगी है । जहां एक और प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर रहे हैं तो वहीं स्टार प्रचारक प्रचार करने भी पहुंच रहे हैं। ऐसा ही नजारा उज्जैन जिले की घटिया विधानसभा में देखने को मिला। यहां भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय ने अपना नामांकन दाखिल किया । उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे। कैलाश विजयवर्गी ने इस दौरान एक सभा को भी संबोधित किया और केंद्र की मोदी व प्रदेश की शिवराज सरकार की उपलब्धियां को बताया व प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया।  मीडिया से चर्चा में कैलाश विजयवर्गी ने कहा कि कांग्रेस ने 15 महीने की सरकार में जनता को धोखा दिया । 200 वादे किए और 9 वादे भी पूरे नहीं कर पाए। इस बार शिवराज सरकार को मातृशक्ति का बहुत अधिक आशीर्वाद मिल रहा है । भाजपा ने जब-जब जो जो कहा है वह किया है । मोदी जी पर जनता का विश्वास है ।

दिग्विजय सिंह द्वारा EVM और वीवीपेट पर सवाल खड़े करने पर कहा कि जब कांग्रेस के हारने की संभावना होती है तो वह इस प्रकार के आरोप लगने लग जाते हैं।

वही राम मंदिर को लेकर कहा कि एक और कमलनाथ अब राम पर सबका अधिकार जता रहे हैं। वही कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में राम के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े किए थे।

वीडियो न्यूज़ देखें --