बाबा महाकाल के भक्तों के लिए अच्छी खबर, ओमकालेश्वर के लिए उज्जैन बसे AiCTSl की बस सेवा शुरू

बाबा महाकाल के भक्तों के लिए अच्छी खबर, ओमकालेश्वर के लिए उज्जैन बसे AiCTSl की बस सेवा शुरू
ओमकालेश्वर के लिए उज्जैन बसे AiCTSl की बस सेवा शुरू

उज्जैन | बाबा महाकाल के भक्तों के लिए अच्छी खबर ओमकालेश्वर के लिए उज्जैन बसे AiCTSl की बस सेवा शुरू ,इंदौर AiCTSL के माध्यम से उज्जैन-इंदौर-ओंकारेश्वर के लिए बस प्रारम्भ हो गई है। बस का किराया भी आम श्रद्धालु के अनुरूप उज्जैन से ओंकारेश्वर तक रु. 248 व इंदौर से ओंकारेश्वर रु 150 ही रखा गया है। वापसी का भी यही टिकट रेट होगा। बस का टिकट ऑनलाइन भी बुक किया जा सकेगा।

श्री महाकालेश्वर और श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के बीच सीधी सेवा प्रारम्भ होने से श्रद्धालुओं में हर्ष है। न सिर्फ कम खर्च में सफर पूरा होगा, समय का भी भरपूर उपयोग होकर सभी श्रद्धालु आसपास के सभी धार्मिक स्थानों का भी भ्रमण कम समय में कर सकेंगे। सुबह शुभारंभ अवसर पर महापौर मुकेश पटवाल नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जोनवाल आदि मौजूद थे। महाकाल मंदिर से ओंकारेश्वर तक चार्टर्ड बस सेवा शुरू होने के पहले दिन शनिवार को सुबह बस फुल हो गई। ओंकारेश्वर तक दर्शन के लिए जाने वाले यात्री उत्साहित नजर आए। गौरतलब है कि अभी तक श्री महाकालेश्वर मंदिर से ओंकारेश्वर जाने के लिए अन्य कोई बस के साधन उपलब्ध नहीं थे।