श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में कलेक्टर एवं अध्यक्ष  नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति बैठक सायं 06ः00 बजे श्री महाकाल महालोक कंट्रोल रूम स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई।


बैठक में 05 लाख लड्डू प्रसाद बनाए जाकर दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में पहुंचाने गए जिस पर व्यय हुई राशि का अनुमोदन किया गया।


श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान चिंतामण जवासिया स्थित परिसर में समिति की तीन प्रतिष्ठापूर्ण इकाइयाँ संस्थान परिसर में संचालित है। ग्रामीण अंचल होने के कारण बिजली की कटौती बार-बार होती रहती है तथा पावर फ्लेक्चुएशन होने से लड्डू प्रसाद निर्माण जैसे प्रमुख कार्य बाधित होते हैं। अतः इस परिसर में एक बड़ा डी.जी. सेट जिससे ए.सी., आटा चक्की मोटर आदि संचालित हो सके लगवाए जाने का निर्णय लिया गया। 


साथ ही संस्थान परिसर में पीएचई विभाग की 20000 लीटर क्षमता युक्त एक पानी की टंकी चालू हालत में स्थित है अतः संबंधित विभाग को संस्थान परिसर में पानी की सप्लाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।


बैठक में श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान संस्थान परिसर में वर्षों से गौशाला स्थित है वर्तमान में लगभग 200 गोधन हैं सीमित स्थान होने के कारण गायों को घूमने फिरने के लिए बाडा बनाया जाकर उज्जैन सीमा में लगी हुई मन्दिर समिति की भूमि रिक्त है जिसे चिन्हित कर गौशाला निर्माण करवाकर शीघ्र स्थानान्तरित किए जाने का निर्णय लिया गया।  


श्री महाकालेश्वर मंदिर के विस्तारीकरण होने से आगंतुक श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए आईटी शाखा द्वारा संचालित ऑनलाईन सुविधाऐं जैसे भगवान श्री महाकालेश्वर के लाईव प्रसारण, शीघ्र दर्शन, भस्मार्ती बुकिंग, मोबाईल लॉकर एवं सी.सी.टी.वी. कैमरों की संख्या में वृद्धि आदि होने से इन्टरनेट की स्पीड 100 MBPS पर्याप्त नहीं है । इसलिए बी.एस.एन.एल. द्वारा इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाकर 500 MBPS या उससे अधिक लिया जाने का निर्णय लिया गया।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित प्रकल्पों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए निविदाएं जारी की जाती है। जिसमें खाद्यान सामग्री, गौशाला पशु आहार सामग्री, साग-सब्जी, मैटिंग सामग्री, टेन्ट व्यवस्था, विद्युत सज्जा, पी.ए सिस्टम इत्यादि कार्र्याे के निविदाए की जा चुकी है, जिनका अनुमोदन किया गया।


आगंतुक श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को दृष्टिगत रखते हुए, श्रद्धालुओं को अत्यावश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रीष्म ऋतु एवं वर्षा ऋतु से बचने हेतु पूर्व में श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में गेट क्र. 10 से मानसरोवर भवन में प्रवेश तक एवं विजिटर फेसिलिटि सेंटर-1 स्थित गेट क्र. 1 के सामने आरनामेंटल शेड का निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश प्रदान किये गये थे। निर्देशों के पालन में वास्तुविद श्री नितिन श्रीमाली से कार्य के प्राक्कलन तैयार करवाकर उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा प्रेषित किये गये हैं। उक्त कार्य पर राशि रु. 3,96,99,000/- (तीन करोड़ छियानवे लाख निन्यानवे हजार रू. मात्र) की स्वीकृती के साथ प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई जो वर्तमान में ग्राम चिन्तामण जवासिया में स्थित है। पूर्व में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित  निःशुल्क अन्नक्षेत्र के पास स्थित भूखण्ड पर लड्डू प्रसाद युनिट का निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश प्रदान किए गये थे। निर्देशों के पालन में वास्तुविद श्री नितिन श्रीमाली से कार्य के प्राक्कलन तैयार करवाकर उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा प्रेषित किये गये हैं। प्राक्कलन अनुसार उक्त कार्य पर राशि रु. 20,23,69,000/- (बीस करोड़ तेईस लाख उनहत्तर हजार रू. मात्र) की स्वीकृती का प्रस्ताव अनुमोदन किया गया।

श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासनिक कार्यालय माधव सेवा न्यास पार्किंग के समीप स्थित है। वर्तमान में प्रशासनिक कार्यालय 1200 स्क्वेयर फीट में निर्मित है। श्री महाकालेश्वर मंदिर का परिक्षेत्र व्यापक हो चुका है, साथ ही कार्यालयीन कार्य में भी बढ़ोतरी हो चुकी है। मंदिर की कई शाखाएं मंदिर के फेसेलिटी सेंटर के प्रथम तल एवं अन्य स्थानो पर संचालित की जा रही है। इस हेतु समस्त शाखाएं एक ही स्थान पर संचालित करने के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासनिक कार्यालय के समीप रिक्त स्थल पर उज्जैन विकास प्राधिकरण उज्जैन के माध्यम से प्रशासनिक कार्यालय का विस्तार किए जाने का निर्णय लिया गया, जिस पर अनुमानित व्यय लगभग 9.72 करोड़ रूपये होना संभावित है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित ओपन केबलिंग एवं वायरिंग को भूमिगत करने एवं विद्युत व्यवस्था के सौन्दर्यीकरण किये जाने कार्य का अनुमानित व्यय राशि रू. 4,50,72,000/- है। बैठक में उक्त कार्य किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में वरिष्ठ नागरिको, दिव्यांगो हेतु रूद्र सागर की बाउंड्रीवाल की परिधि में इलेक्ट्रिक ट्रेन चालु करने, श्री महाकालेश्वर भगवान के 101 फीट उंचे ध्वज लगाने, दानदाता सम्मिट आयोजित करने आदि पर भी विचार किया गया।