मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शिप्रा नदी के दत्त में डुबकी लगाने के बाद की तेराकी, दुग्ध अभिषेक कर किया पूजन अर्चन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शिप्रा नदी के दत्त में डुबकी लगाने के बाद की तेराकी, दुग्ध अभिषेक कर किया पूजन अर्चन
  • मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शिप्रा नदी के दत्त अखाड़ा घाट पर किया स्नान,
  • शिप्रा नदी में डुबकी लगाने के बाद की तेराकी, दुग्ध अभिषेक कर किया पूजन अर्चन,
  • शिप्रा नदी के जल को गंदा बताने वाले कांग्रेस नेताओं को दी नसीहत,

उज्जैन | प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार सुबह उज्जैन पहुंचे। हेलीपैड से वे सीधे शिप्रा नदी के दत्त अखाड़ा घाट पहुंचे। जहां उन्होंने शिप्रा नदी में डुबकी लगाई। इस दौरान वे नदी में तैरते हुए भी दिखाई दिए। शिप्रा मैया का दुग्ध अभिषेक कर पूजनआरती की गई। मुख्यमंत्री के साथ भाजपा विधायक अनिल जैन भी मौजूद रहे।

मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन की पहचान मां शिप्रा से है। यहां 33 करोड़ देवी देवताओं का वास है। हमारी परंपरा है कि यहां स्नान के बाद इस तीर्थ का महत्व बढ़ाएं। बड़ा दुख होता है जब लोग मां शिप्रा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हैं। 
यहां बता दें कि कांग्रेस के उज्जैन लोकसभा प्रत्याशी महेश परमार और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शिप्रा नदी में मिल रहे गंदे नालों के पानी पर सवाल खड़ा किया था। कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने शिप्रा नदी में मिल रहे गंदे नाले के पानी में डुबकी भी लगाई थी। यही कारण है कि मुख्यमंत्री ने आज शिप्रा नदी की महत्वता बताते हुए आरोप लगाने वालों पर सवाल खड़े किए हैं।