05 मई से 10 मई तक श्री महाकालेश्वर मंदिर के नंदी मंडपम में होगा महा-रुद्राभिषेक अनुष्ठान

05 मई से 10 मई तक श्री महाकालेश्वर मंदिर के नंदी मंडपम में होगा महा-रुद्राभिषेक अनुष्ठान

05 मई से 10 मई तक श्री महाकालेश्वर मंदिर के नंदी मंडपम में होगा महा-रुद्राभिषेक अनुष्ठान

 
उज्जैन । श्री महाकालेश्‍वर मंदिर 12 ज्‍योतिर्लिंगों में से एक है, श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में जनकल्याण हेतु सौमिक सुवृष्टि अग्निष्टोम सोमयाग अनुष्‍ठान किया जा रहा है। इसी तारतम्‍य में इस वर्ष जन कल्‍याण की उदात्‍त भावना से दिनांक 05 मई  से 10 मई 2024 तक श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के शासकीय पुजारी पं.श्री घनश्‍याम शर्मा के आचार्यत्‍व में महारूद्राभिषेक का आयोजन किया गया है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी प्रदीप गुरु ने जानकारी देते हुए बताया कि, श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी छ: दिवसात्‍मक महा-रुद्राभिषेक का अनुष्‍ठान किया जा रहा है | यह अनुष्‍ठान प्रात: 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के पुजारी एवं पुरोहितों के माध्‍यम से संपन्‍न किया जाएगा। जिसमे कुल 22 ब्राह्मण सम्मिलित होंगे |  श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी श्री राम शर्मा ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर में ०४ मई से वातावरण की शुद्धि पूर्वक सुवृष्टि, पर्यावरण में संतुलन, सम्पूर्ण समाज के कल्याण व समृद्धि हेतु सोमयाग किया जा रहा है | मंदिर प्रबंध समिति परिसर में हवनात्मक साथ साथ ही नंदी हाल में अभिषेकात्मक महा-रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है|