बदमाश द्वारा स्कूल परिसर में बार बालाओं के डांस के विरोध में हिंदु जागरण मंच द्वारा ज्ञापन के माध्यम से जनजागरण किया जा रहा
नागदा जं। उज्जैन के नागदा तहसील के नगर में चल रहे लव जेहाद व कुख्यात बदमाश द्वारा स्कूल परिसर में बार बालाओं के डांस के विरोध में हिंदु जागरण मंच द्वारा ज्ञापन के माध्यम से जनजागरण किया जा रहा था। ज्ञापन लेने के लिए प्रशासनिक अधिकारी समय पर नहीं पहुंचे। जबकि एक दिन पूर्व सूचना देने के बाद भी तहसीलदार ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे। जिसको लेकर हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय संयोजक भेरुलाल टाक ने मंच से प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया तो हिंदु जागरण मंच महिला सुरक्षा एवं छात्राओं के सम्मान को लेकर स्वयं मैदान में आएगा। चेतावनी के बाद तहसीलदार सर्वेश यादव ज्ञापन लेने पहुंचे। लेकिन हिन्दू जागरण मंच ने ज्ञापन नहीं दिया। आंदोलन का नेत्तृव हिन्दू जागरण मंच ने किया था। जिसमें भाजपा, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, युवा मोर्चा, किराना व्यापारी संगठन, कई शिक्षण संस्था के प्रमुख व कई संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।
क्या है मामला
शहर में पिछले कई दिनों से लव जेहाद की घटना बढ़ रही है। कतिपय मुस्लिम युवक हिन्दू समाज की युवतिओं को बहला फूसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसा रहे है। लगभग एक दर्जन मामले हिन्दू संगठन के कार्यकताओं ने गत दो माह में पकड़े है। जिसमें कईयों की शिकायत थानों में की गई है। गत 31 दिसंबर की रात को नव वर्ष के जश्र बनाने के लिए शहर के कुख्यात बदमाश ने राजीव कॉलोनी क्षेत्र में एक शासकीय स्कूल परिसर में आयोजन किया। जिसमें अन्य शहर से कई लगभग एक दर्जन से अधिक बार-बालाओं को बुलाकर डांस कराया गया था। इस दौरान लाखों रु बार बालाओं पर लुटाए गए थे। साथ ही तेज साउंड का उपयोग कर देर रात तक यह आयोजन चलता रहा था। इस आयोजन में मप्र के कई जिलों से बदमाश मय हथियार के शामिल हुए थे। जबकि पुलिस के अधिकारियों ने मीडिया के माध्यम से यह बताया था कि कोई भी नए वर्ष को लेकर उत्पाद मचाएगा या शांति भंग करेगा तो कार्यवाही की जाएगी। छोटी -मोटी कार्यवाही तो हुई किंतु शासकीय स्कूल परिसर में बार बालाओं का डांस ओर पार्टी पर आखिर क्यों कार्यवाही नहीं हुई। लव जेहाद की घटना व बार बालाओं का डांस कराने वाले आरोपी के खिलाफ हिन्दू जागरण मंच ने शुक्रवार को जन जागरण के माध्यम से विरोध जताया और ज्ञापन देने का कार्यक्रम तय किया था। इस अभियान का भाजपा, विहिप, बजरंग दल आदि समाज प्रमुख ने समर्थन दिया था।
शहर में निकाली रैली
अभियान के तहत दोपहर को रानीलक्ष्मीबाई मार्ग के दीनदयाल चौक से रैली निकाली गई। जो गुर्जर मोहल्ले चौराहा, तिलक मार्ग, थाना चौराहा, एमजी रोड, कन्याशाला चौराहा होती हुई पुन: दीनदयाल चौक पहुंची। रैली में कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर हिन्दू समाज की बेटिओं को बचाने की मांग कर रहे थे।
प्रशासन क्यों नहीं आया ज्ञापन लेने चर्चा का विषय हिन्दू जागरण मंच के अभियान की सूचना प्रशासन को गुरुवार को मंच के पदाधिकारियों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर संबंधित अधिकारी को सूचना देकर आए थे कि शुक्रवार ज्ञापन दिया जाएगा। ज्ञापन मुख्यमंत्री व गृह मंत्री के नाम एसडीएम के माध्यम से दिया जाएगा। लेकिन इस सूचना के बाद भी कोई भी अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा। जिससे यह प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं प्रशासन बदमाशों पर कार्यवाही करने से कतरा रहा है यहां फिर किसी राजनीति दबाव के चलते कोई भी अधिकारी ज्ञापन लेने समय पर नहीं पहुंचा।
हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय संयोजक भेरुलाल टाक ने संबोधित करते हुए प्रशासन पर गुस्सा निकाला। टाक ने कहा कि शहर में लव जेहाद की घटनाएं बढ़ रही है। एक बदमाश बाहर से बार बालाओं को बुलाकर भारतीय संस्कृति के विरुद्ध आयोजन करता है। और उस में लोखों रु लुटाता है ओर शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं होती है। इससे ऐसा लगता है कि नागदा के पुलिस प्रशासन जिले का पुलिस प्रशासन भी यह कार्यवाही नहीं करना चाहता है। तभी घटना के 13 दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। जबकि शिक्षा विभाग व पुलिस को कई बार शिकायत कर दी, लेकिन दोनों एक दूसरे विभाग का अधिकार बता कर पल्ला झाड़ रहे हैं। जबकि क्षेत्र में अवैध गतिविधियां भी बढ रही है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर नहीं है।
अभियान में मप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त सुल्तानसिंह शेखावत, भाजपा के जिला महामंत्री धर्मेश जायसवाल, जनभागीदारी अध्यक्ष राजेश धाकड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल, नपा उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, पार्षद प्रकाश जैन, गोलू यादव, गोपाल यादव, राकेश यादव, श्याम प्रजापत, अशोक मावर, सज्जनसिंह शेखावत, विहिप के मनीष व्यास, संदीप कछावा, देवेेंद्र सेन, हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक गोपाल पाटीदार, सहसंयोजक अंबाराम पाटीदार, जिला कार्यकारणी के अजय जाटवा, मोनू ठक्कर, नगर संयोजक दीपक चौधरी, रमेश प्रजापत, जितेंद्र जायसवाल, राकेश पाटीदार, शैलेन्द्र सोनी, पुष्पेन्द्र सोलंकी, ओमप्रकाश परमार, मुकेश शर्मा, चेतन मिमरोट, अभिभाषक कांता सरोज, सुनीता परमार आदि प्रमुख रूप उपस्थित थे।