बच्चों की मौज, आधे दिन लगेंगे स्कूल, दोपहर 1 बजे हो जाएगी छुट्टी

बच्चों की मौज, आधे दिन लगेंगे स्कूल, दोपहर 1 बजे हो जाएगी छुट्टी

उज्जैन | सावन का दूसरा सोमवार 17 जुलाई यानी कल है, इस दिन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में शाही सवारी निकलेगी, जिसके चलते पहले सोमवार को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई थी, लेकिन इस बार स्कूलों को आधे दिन के लिए लगाया जा रहा है, इस कारण सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल दोपहर 1 बजे तक लगेंगे, इसके बाद बच्चों की छुट्टी हो जाएगी। 

राजाधिराज भगवान महाकाल की दूसरी सवारी 17 जुलाई सोमवार को निकलेगी, लेकिन इस बार कलेक्टर ने सोमवार को छुट्टी रद्द करते हुए आधे दिन स्कूल लगाने को कहा है, जबकि पिछली बार रविवार को स्कूल लगे थे, और सोमवार पूरे दिन अवकाश रखा गया था। अब चूंकि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सोमवार को स्कूल चलें अभियान का शुभारंभ कर रहे हैं, इसलिए सोमवार को आधे दिन स्कूल लगेंगे, दोपहर 1 बजे बाद छुट्टी कर दी जाएगी।

महाकालेश्वर भगवान की श्रावण सवारी अन्तर्गत एवं स्कूल चलें हम अभियान का आयोजन करने के कारण उज्जैन नगर निगम क्षेत्र के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय सोमवार 17 जुलाई को दोपहर एक बजे तक लगाए जाएंगे। 17 जुलाई को मुख्यमंत्री चौहान शाजापुर के गुलाना में स्कूल चलें हम अभियान का शुभारम्भ कर रहे हैं, इसका लाईव टेलीकास्ट सुबह 11 बजे से जिले के सभी स्कूलों में होगा। इसलिए स्कूलों में बच्चों की अनिवार्यता रखते हुए सोमवार का अवकाश नहीं रखते हुए आधे दिन ही स्कूल लगाए जाएगे। जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द शर्मा ने दी।