केसीसी के लिये विभिन्न फसलों के ऋणमान निर्धारित किये गये, प्याज का ऋणमान 80 हजार प्रति हेक्टेयर से बढ़ाकर 1 लाख 20 हजार रु. किया

केसीसी के लिये विभिन्न फसलों के ऋणमान निर्धारित किये गये, प्याज का ऋणमान 80 हजार प्रति हेक्टेयर से बढ़ाकर 1 लाख 20 हजार रु. किया

केसीसी के लिये विभिन्न फसलों के ऋणमान निर्धारित किये गये, प्याज का ऋणमान 80 हजार प्रति हेक्टेयर से बढ़ाकर 1 लाख 20 हजार रु. किया

उज्जैन। वर्ष 2023-24 के लिये विभिन्न फसलों एवं पशुपालन व मत्स्य पालन हेतु ऋणमान निर्धारण करने के लिये जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न 10 फसलों के ऋणमान पर विचार कर उन्हें बढ़ाने का निर्णय लिया गया। साथ ही निजी तालाबों में मत्स्य बीज संवर्धन हेतु प्रचलित ऋणमान 60 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर से बढ़ाकर 80 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर कर दिया गया है। इसी तरह प्याज का ऋणमान कम होने से 80 से बढ़ाकर एक लाख 20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर किया गया है।

 बैठक में विचारोपरांत सोयाबीन फसल का ऋणमान 47 हजार से 54 हजार, गेहूं सिंचित का 47 हजार से 54 हजार, चने का 47 हजार से 50 हजार, लहसुन से 85 हजार से एक लाख, आलू का 80 हजार से एक लाख, सरसों का 20 हजार से 40 हजार, संतरे का 81900 से 95 हजार, अमरूद का 50 हजार से एक लाख तथा सीताफल का 60 हजार से 85 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर कर दिया गया है।

 बैठक में कृषि विभाग के उप संचालक श्री आरपीएस नायक, केवीकेके के कृषि वैज्ञानिक श्री आरपी शर्मा, उपायुक्त सहकारिता श्री मनोज गुप्ता, अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक श्री संदीप अग्रवाल, उप संचालक हार्टिकल्चर श्री पीएल कनेल, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रबंध संचालक श्री विशेष श्रीवास्तव एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।