बड़नगर परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई चल समारोह भी निकाला गया विधायक इस समारोह में झूमते हुए नजर आए
बड़नगर परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई चल समारोह भी निकाला गया विधायक इस समारोह में झूमते हुए नजर आ
बड़नगर में परशुराम जयंती पर चल समारोह निकाला गया चल समारोह में साधु संत ब्राह्मण समाज जन और आमजन मौजूद रहे चल समारोह का जगह-जगह नगर में स्वागत किया गया नगर पालिका द्वारा डाबरी चौक में इसका स्वागत किया गया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष भी मौजूद रहे साथ ही विधायक मुरली मोरवाल ने भी अपने कार्यालय के बाहर स्थानीय गांधी चौक पर स्वागत किया साथ ही विधायक मुरली मोरवाल परशुराम जयंती के अवसर पर समाज जनों के साथ डीजे की धुन पर झूमते हुए नजर आए चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया जिसमें हजारों की संख्या में आमजन उपस्थित रहे इस मौके पर परशुराम जी की आकर्षक झांकियां भी निकाली गई