विवेकानंद केंद्र की अखिल भारतीय अधिकारी बैठक में शामिल हुए -- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

विवेकानंद केंद्र की अखिल भारतीय अधिकारी बैठक में शामिल हुए  -- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
  • विवेकानंद केंद्र की अखिल भारतीय अधिकारी बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,
  • महाकाल मंदिर के पास माधव सेवा न्यास में हुआ आयोजन,
  • विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी की अखिल भारतीय अधिकारी बैठक में शामिल हुए देश भर के 464 अधिकारी,
  • विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पद्मश्री निवेदिता भिड़े भी आयोजन में हुई शामिल,


उज्जैन |  महाकाल मंदिर के पास माधव सेवा न्यास में तीन दिवसीय अखिल भारतीय अधिकारी बैठक का समापन हुआ । यह आयोजन विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी द्वारा किया गया। इसमें देश भर के 464 अधिकारी शामिल हुए। आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पद्मश्री निवेदिता भिड़े भी शामिल हुई और अपना उद्बोधन दिया।

इस आयोजन में 9 से 11 फरवरी तक देशभर के अधिकारियों ने विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के कार्यों को आगे बढ़ाया। पूर्व में किए गए कार्यों पर मंथन किया गया । आगामी वर्ष को लेकर कार्य योजना बनाई गई। बैठक में आध्यात्म से भारत को विश्व विजय बनाना विषय पर भी हुई चर्चा।

यहां बता दे कि इसके पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव झाबुआ से हेलीकॉप्टर से उज्जैन के नागझिरी स्थित हेलीपैड पहुंचे थे । उनके साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी मौजूद थे। सभी हेलीपैड से सीधे सर्किट हाउस पहुंचे। जहां से राज्यपाल मंगू भाई पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा हेलीकॉप्टर से फिर भोपाल के लिए रवाना हो गए । वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शहर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच गए। मुख्यमंत्री उज्जैन से फिर सड़क मार्ग से इंदौर के लिए रवाना हुए। जहां से वह भोपाल जाएंगे।