सोशल मीडिया दुर्लभ कश्यप प्लेटफार्म फेसबुक के जरिए कट्‌टा-पिस्टल की सेलिंग

सोशल मीडिया  दुर्लभ कश्यप प्लेटफार्म फेसबुक के जरिए कट्‌टा-पिस्टल की सेलिंग
  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के जरिए कट्‌टा-पिस्टल की सेलिंग, 
  • उज्जैन के हिस्ट्रीशीटर रहे दुर्लभ कश्यप का फोटो लगाकर गुर्गे कर रहे विज्ञापन,
  • होम डिलीवरी के लिए दिया मोबाइल नंबर,

उज्जैन । एसपी सचिन शर्मा ने कहा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भ्रामक, मिथ्या है, किसने डाला, किस जिले से डाला गया यह जांच की जा रही है, उज्जैन में गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप भले ही मारा गया हो, लेकिन उसके गुर्गे एक्टिव हैं। गैंग फेसबुक के जरिए कट्‌टा-पिस्टल की सेलिंग कर रही है। सोशल मीडिया पर पेज भी बनाया है। इस पर विज्ञापन भी दिया गया है। हथियारों की नुमाइश करते हुए वीडियो शेयर किए हैं । इस पर लिखा है "कोहिनूर ग्रुप उज्जैन, देसी कट्टा, पिस्टल ऑनलाइन होम डिलीवरी" इस पर मोबाइल नंबर 933693 9678 भी दिया गया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है । मामले में एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को पूर्व के सक्रिय गिरोह से जोड़कर बताया जा रहा है। जो की भ्रामक है मिथ्या है। यह वीडियो कब किसने डाला किस जिले से डाला है । इसकी जांच की जा रही है। 

विडियो देखे --