गांव के दबंगों ने किसानों के खेत के रास्ते को किया बंद जनसुनवाई में हुई शिकायत

गांव के दबंगों ने किसानों के खेत के रास्ते को किया बंद जनसुनवाई में हुई शिकायत

गांव के दबंगों ने किसानों के खेत के रास्ते को किया बंद जनसुनवाई में हुई शिकायत। 

उज्जैन |  खाचरोद तहसील के दूपड़ावदा  गांव में 1 दर्जन से अधिक किसानों को खेत पर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।   ज्ञात हो कि गांव के दबंग दिनेश पिता सुंदरलाल ने अन्य किसानों के खेत पर जाने का रास्ता पिछले एक साल से बंद कर लाख जिसके कारण खेत पर जाने को लेकर परेशान हो रहे हैं। ओंकारलाल और धर्मेंद्र ने बताया कि दिनेश की जमीन आगे की साइड में उसी के पास से पीछे जमीन लोग जाते हैं। यह रास्ता करीब 100 वर्ष पुराना है। हमारे पिता और दादा भी इसी मार्ग से खेत पर आना जाना करते थे। इस मार्ग पर करीब बीस लोगों कि जमीन है। इस संबंध में तहसीलदार सहित खाचरोद थाने पर शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद भी मार्ग चालू नहीं कर रहा है। अब तो दिनेश सुंदरलाल मुरम से बनी सड़क को जेसीबी की मदद उखड़वा दिया, जिससे हमें बारिश के दिनों में ट्रैक्टर ट्राली ले जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। पीड़ित किसान मोहनलाल। राधाकिशन और समरथ ने बताया कि दिनेश पिता सुंदरलाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो इसलिए आज उज्जैन के कोठी रोड स्थित जनसुनवाई में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को आवेदन दिया है और खेत का पुश्तैनी रास्ता पूर्व की तरह चालू करवाने की बात कहीं है। वही संबंधित अधिकारी ने भी जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।