निमोनिया होने पर डेढ़ माह के मासूम को गर्म सरिए से दागा

निमोनिया होने पर डेढ़ माह के मासूम को गर्म सरिए से दागा

  • निमोनिया होने पर डेढ़ माह के मासूम को गर्म सरिए से दागा,
  • शरीर पर बना क्रॉस का निशान,
  • सांस लेने में तकलीफ,
  • महिदपुर तहसील के किशनखेडि की घटना,
  • तबियत बिगड़ने पर जिले शासकीय चरक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, उपचार जारी,
  • पुलिस जांच में जुटी,
  • डॉक्टर ने कहा अंधविश्वास के कारण परिजनों ने ऐसा किया,


उज्जैन । जिले की महिदपुर तहसील के किशनखेड़ी में रहने वाले एक माह 10 दिन के बच्चे की तबियत बिगड़ने पर परिजन उज्जैन के शासकीय चरक चिकित्सालय लेकर पहुंचे। बच्चे का नाम अजीत बताया जा रहा है। पिता का नाम सोनू और मां मधु है। बच्चे को बुखार के साथ सर्दी-खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। आश्चर्य की बात तो यह है कि जब बच्चे को शासकीय चरक चिकित्सालय लाया गया तो उसके शरीर पर पेट के ऊपर गर्म धातु से क्रॉस का निशान लगा हुआ दिखा। चिकित्सकों ने पहले परिजनों को लताड़ लगाई और तत्काल उपचार शुरू किया। बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। शासकीय चिकित्सा निधि जैन ने बताया कि बच्चे को सांस लेने में तकलीफ है । उसके शरीर पर पेट के ऊपर क्रॉस का निशान साफ दिखाई दे रहा है जो की अंधविश्वास के चलते परिजनों ने ही किया है। वही बच्चे की मां का कहना है कि उनके जेठ के चार वर्षीय बच्चे ने अजीत को जला दिया जिसकी वजह से निशाना बना है। हालांकि डॉक्टर निधि जैन का कहना है कि परिजन डर के कारण गलत जानकारी दे रहे हैं। जबकि इस प्रकार का निशान सोच समझ कर ही लगाया गया है जो की अंधविश्वास के कारण किया गया। अस्पताल प्रबंधन ने थाना सेंटर कोतवाली पुलिस को सूचना दी है वही मामले में पुलिस भी जांच कर रही है।

वीडियो देखें --