नागदा को जिला बनाने की मांग को लेकर नागदा के युवाओं द्वारा नागदा से भोपाल तक पदयात्रा की शुरुआत
नागदा । जिला बनाने की की मांग को लेकर नागदा के युवाओं द्वारा नागदा से भोपाल तक पदयात्रा की शुरुआत की।
दरअसल पिछले पिछले डेढ़ साल की कमलनाथ सरकार में नागदा को जिला बनाने के लिए घोषणा की गई थी परंतु सत्ता परिवर्तन के बाद आज तक इस घोषणा पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिसको लेकर नागदा के युवाओं ने नागदा से लगाकर भोपाल तक करीब 250 किलोमीटर पदयात्रा गेर राजनीतिक रूप से निकालकर नागदा को जल्द से जल्द जिला बनाने की मांग भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रखेंगे। जिसमें प्रमुख रुप से यात्रा का संचालन बसंत मालपानी एवं उनके मित्रों द्वारा की जा रहा है जिसको लेकर नागदा में सैकड़ों मंच से इनकी यात्रा का स्वागत किया गया। इस पदयात्रा को वर्तमान कांग्रेस विधायक दिलीप गुर्जर एवं पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत ने भी समर्थन दिया है। वहीं शहर की जनता ने भी यात्रा को लेकर भरपूर समर्थन दिखाया है। यात्रा आगामी 11 मई तक भोपाल पहुंचना संभावित है।