उन्हेल-नागदा सड़क हादसे के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्टेट हाईवे 17 पर किया चक्का जाम
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उन्हेल नागदा रोड पर किया चक्काजाम।
उज्जैन | उन्हेल नागदा रोड पर सोमवार को सड़क दुर्घटना में स्कूली बच्चों की मौत के बाद लगातार विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है । आज सुबह विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नागदा उन्हेल मार्ग पर चक्का जाम किया और रोड को चौड़ीकरण करने की मांग की साथ ही पुलिस द्वारा उनका सहयोग नहीं करने पर उन्होंने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए । जिसके बाद नागदा पुलिस ने छह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी भी की है । इस दौरान युवराज पंड्या, लखन अंजना , कृष्णपाल जाधव व माधव सहित अन्य कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार हुई है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता युवराज पंड्या ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार उन्हें रोड पर हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर आज परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया है । वहीं पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक वहां से उठाकर प्रकरण दर्ज किया । उसको लेकर उच्च स्तर के अधिकारियों को शिकायत की जाएगी और जल्द से जल्द नागदा उन्हेल मार्ग को चौड़ीकरण करने के लिए ऊंचे स्तर के अधिकारी और जन प्रतिनिधियों से चर्चा भी की जाएगी।
विडियो देखे ---