जय श्री राम के नारे लगाए तो स्कूल टीचर ने बच्चों की पिटाई की, वीडियो हुआ वायरल
नागदा। स्कूल के बच्चों ने जय श्री राम के नारे लगाए तो स्कूल की प्राचार्य ने अन्य टीचर के साथ मिल कर बच्चों की पिटाई की।
मामला नागदा थाना क्षेत्र के मदर मैरी स्कूल का है।मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंचे पीड़ित छात्रों ने बताया की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल की रैली निकली जिसमे समापन पर वंदे मातरम जय श्री राम के नारे लगाए।
इस पर स्कूल की प्राचार्य भड़क गई और उन्होंने बच्चों को बुला कर एक अन्य टीचर के साथ मारपीट कर दी।छात्र ने आरोप लगाया की उसे लोहे की रॉड सहित लात घूंसों से मारा गया।
वहीं स्कूल की प्राचार्य का कहना है की बच्चे डिसिपिलिन का पालन नहीं कर रहे थे और सर के समझाने पर उन्ही से ही बत्तमीजी करने लगे इस वजह से बच्चों को पिटा गया।
वीडियो न्यूज़ देखें --