सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे प्रधानमंत्री T. B. मुक्त भारत अभियान
झारड़ा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे प्रधानमंत्री T. B. मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत भारत को 2025 तक क्षय मुक्त करने के उद्देश्य से TB मरीजो को निशुल्क उपचार के साथ साथ जनभागीदारी से नि-क्षय मित्र बनाकर उन्हे पोषण आहार का वितरण कार्यक्रम मे ब्लॉक मेडिकल अधिकारी मनीष उथरा जी द्वारा नि-क्षय मित्र बनकर एक TB मरीज को गोद लिया ओर उसे पोषण आहार दिया । तथा सभी को निक्षय- मित्र बनने के लिए कहा।
साथ ही भवानी मेडिकल संचालक मुकेश व्यास व जैन मेडिकल संचालक राकेश जैन द्वारा भी निक्षय मित्र बनकर एक एक TB मरीजो को गोद लिया और उन्हे Food basket दिया इस बीच STS अनिल कुमार शर्मा ने TB से बचाव व उपचार की जानकारी दी व सभी से निक्षय-मित्र बनने की अपील करी । इस दोरान BPM वजेराम गवाना, मलेरिया निरीक्षक संजय सिसोदिया, लैबटेक्नीशियन श्रीश परिहार व राजेश सिसोदिया उपस्थिति रहे।