कलेक्टर आशीष सिंह ने आज नागदा तहसील के ग्राम लेकोड़ा आंजना एवं खाचरौद तहसील लगाई चौपाल

कलेक्टर आशीष सिंह ने आज नागदा तहसील के ग्राम लेकोड़ा आंजना एवं खाचरौद तहसील लगाई चौपाल

नागदा। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने आज नागदा तहसील के ग्राम लेकोड़ा आंजना एवं खाचरौद तहसील के ग्राम बेड़ावन्या जाकर ग्राम चौपाल लगाई। वे ग्रामीणों के साथ जाजम पर बैठे और उनसे रूबरू बातचीत की। कलेक्टर ने विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की पड़ताल की। ग्रामीणों से पूछा कि आंगनवाड़ी, स्कूल पर कर्मचारी समय पर आ रहे हैं या नहीं, पटवारी और अन्य स्वास्थ्य अमला गांव में समय-समय पर पहुंचता है या नहीं, ग्रामीणों को पेयजल एवं उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न बराबर मिलता है। दोनों ही ग्रामों में ग्रामीणों ने सभी योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति संतोष व्यक्त किया। ग्राम लेकोड़ा आंजना एवं बेड़ावन्या में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग द्वारा मेंटेनेंस नहीं करने, लटके हुए तारों को नहीं हटाने व वोल्टेज की समस्या की शिकायत की। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री को हिदायत दी है कि वे मेंटेनेंस कार्य को गंभीरता से लें और यदि ग्रामीणों की फिर से शिकायत आती है तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।