तराना तिलभांडेश्वर स्थित गौरी कुंड हुआ लबालब श्रोता उठा रहे स्नान का लुत्फ

तराना गौरी कुंड में आया पानी श्रोता उठा रहे लुत्फ

तराना तिलभांडेश्वर स्थित गौरी कुंड हुआ लबालब श्रोता उठा रहे स्नान का लुत्फ
चोपडा प्रेमी ने दिया निमंत्रण

तराना तिलभांडेश्वर स्थित गौरी कुंड हुआ लबालब श्रोता उठा रहे स्नान का लुत्फ 

तराना | नगर का एक मात्र चोपड़ा जो माता अहिल्या द्वारा निर्मित तिलभांडेश्वर मंदिर प्रांगण में स्थित है जिसको गोरी कुंड के नाम से जाना जाता है वही इस बार अच्छी वर्षा होने से भादौ मास में ही पानी से लबालब हो गया है जिसमे तराना नगर के की श्रोता स्नान करने का लुत्फ उठा रहे है वहिं तराना नगर के चोपडा प्रेमी सुनील गाइड,अनिल सनोठिया द्वारा बताया गया कि तराना में बच्चों के किए स्विमिंग के लिए अन्य कोई स्थान नही है वही  प्रतिवर्ष गौरी कुंड में सैकड़ो बच्चे तैराकी कर तैरना सीखते है वही इस बार भादो मास में ही पानी आने से बच्चों के चहरे पर खुशी का माहौल देखा जा रहा है वही सैकड़ो की तादार में बच्चे गोरी कुंड में आंनद का लुत्फ उठा रहे है