मोबाइल स्नैचिंग करने वाले युवक युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोबाइल स्नैचिंग करने वाले युवक युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोबाइल स्नैचिंग करने वाले युवक युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

युवक युवती के बीच प्रेम विवाह हुआ था तय, शौक पूरा करने के लिए चुराते थे मोबाइल,

चार मोबाइल और एक स्कूटर जप्त, 

चोरी के मोबाइल खरीदने वाले आरोपियों सहित कुल 4 लोग गिरफ्तार,

उज्जैन। शहर में अलग-अलग स्थान से मोबाइल छीनने वाले युवक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी प्रदीप शर्मा ने प्रेसवार्ता लेकर खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि उन्हें 10 मार्च को मोहित गुप्ता नामक फरियादी ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह महावीर एवेन्यू कॉलोनी क्षेत्र में फोन पर बात कर रहा था तभी युवक युवती स्कूटर पर आए और मोबाइल छीनकर ले गए। वहीं दूसरी शिकायत 13 मार्च को रुद्र कुमार शर्मा ने की है की वह सुभाष नगर पेट्रोल पंप के पास फोन पर बात कर रहा था तभी आरोपी युवक युवती मोबाइल छीनकर ले गए। मामले में एसपी ने एक टीम का गठन किया। 7 दिन की पड़ताल के बाद पुलिस ने युवक युवती को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि युवक और युवती का वर्तमान में प्रेम विवाह तय हुआ है। वह अपना शौक पूरा करने के लिए मोबाइल चुराते थे । दो वारदात सामने आई है जिसमें पुलिस ने दोनों मोबाइल बरामद कर लिए हैं। वहीं दो अन्य मोबाइल भी जप्त किए हैं । चोरी के दो मोबाइल जिन लोगों ने खरीदे थे पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार किया है। इस प्रकार इस घटना में कुल चार आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।