Choti Diwali : छोटी दिवाली पूजा मुहूर्त, महत्व

Choti Diwali  : छोटी दिवाली पूजा मुहूर्त, महत्व

छोटी दिवाली, नरक चतुर्दशी, काली चौदस, जानें यम दीपक जलाने का सही समय, पूजा मुहूर्त, महत्व

धनतेरस से दिवाली का उत्सव प्रारंभ हो चुका है. धन त्रयोदशी के बाद छोटी दिवाली, नरक चतुर्दशी, काली चौदस और ​हनुमान पूजा होगी. Choti Diwali  कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को प्रदोष काल में छोटी दिवाली मनाते हैं और यम का दीपक जलाते हैं. रात के समय में काली चौदस और हनुमान पूजा करते हैं. इस दिन नरक चतुर्दशी मनाई जाती है.

आज कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि, चित्रा नक्षत्र, प्रीति योग, वणिज करण, शनिवार दिन और पूर्व का दिशाशूल है. आज के दिन का​र्तिक शिवरात्रि भी है. Choti Diwali  छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी या रूप चौदस नाम से भी जानते हैं. छोटी दिवाली पर शाम के समय में दीपक जलाते हैं. दक्षिण दिशा में सरसों के तेल का चौमुखा दीपक यमराज के लिए जलाते हैं. यम दीपक जलाने से अकाल मृत्यु का डर खत्म हो जाता है.