क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े स्मैक तस्कर जीजा-साले

क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े स्मैक तस्कर जीजा-साले

क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े स्मैक तस्कर जीजा-साले


उज्जैन। क्राइम ब्रांच और महाकाल थाने की संयुक्त टीम ने सोमवार शाम स्मैक की तस्करी के आरोप में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 4 लाख रूपए कीमत का नशीला पदार्थ जब्त किया गया है। मंगलवार दोपहर एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने मामले का खुलासा किया है।


महाकाल पुलिस के मुताबिक आरोपियों के नाम यासिन लाला निवासी अमरपुरा और शाहजमाल निवासी भवानी मंडी राजस्थान है। शाहजमाल, यासिन लाला का जीजा है। यासिन के खिलाफ उज्जैन में खाराकुआं और महाकाल थाने में पहले से कई अपराध दर्ज है। दोनों ही जीजा-साले नशे के कारोबार में संलिप्त थे। सोमवार को शाहजमाल भवानी मंडी से स्मैक और एम.डी. पावडर लेकर आया था। उसने साले को नशीला पदार्थ बेचने के लिए सौंपा था। पुलिस ने शाहजमाल और यासिन को लालपुल के पास से गिरफ्त में लिया। इनके पास से 45 ग्राम स्मैक और 17 ग्राम एम.डी. पावडर जब्त किया है। जब्त स्मैक की कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रूपए और एम.डी. पावडर की कीमत करीब 1 लाख 70 हजार रूपए है। दोनों ही आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस को पता चला है कि भवानी मंडी के शाहजमाल के राजस्थान के कई बड़े तस्करों से सबंध है, वह खेरची और थोक नशे के सौदागरों के बीच की कड़ी का काम करता है।