बड़नगर के गांव सेमलिया में फंसे ग्रामीणों का हेलीकॉप्टर से किया जाएगा रेस्क्यू

बड़नगर के गांव सेमलिया में फंसे ग्रामीणों का हेलीकॉप्टर से किया जाएगा रेस्क्यू
  • बड़नगर के गांव सेमलिया में फंसे ग्रामीणों का हेलीकॉप्टर से किया जाएगा रेस्क्यू,
  • रात भर से फंसे है 3 ग्रामीण,
  • 3 लोगो मे एक गर्भवती महिला भी शामिल,
  • जल भराव के कारण गांव सेमलिया बना टापू,
  • कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने मंगवाया हेलीकॉप्टर,
  • हेलीकॉप्टर उज्जैन के लिए हुआ रवाना,
  • जिले भर में लगातार रुक-रुक कर हो रही है बारिश,
  • सोमवार को जिले भर के निजी व शासकीय विद्यालयों की छुट्टी घोषित,
  • जिले के 25 गांव में जल भराव की स्थिति,


उज्जैन । जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर बड़नगर तहसील के गांव सेमलिया में बाढ़ में 3 लोगों के फंसे होने की जानकारी सामने आई है। जिला कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि उज्जैन जिले में शुक्रवार रात्रि से हो रही तेज बारिश के कारण जिले के कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति देखने को मिली है। 25 गांवो में जल भर गया है। ऐसे में रविवार को गांव सेमलिया में 3 लोगों के फंसे होने की जानकारी है। जिसमें एक गर्भवती महिला बताई जा रही है। बाढ़ में फंसे लोग घर की छत पर मौजूद हैं। जो घर बाढ़ में डूबा है वह गांव से कुछ दूरी पर है। डूबे हुए घर तक नाव पहुंच पाना संभव नहीं है इसलिए जिला कलेक्टर ने प्रशासन को हेलीकॉप्टर भेजने के लिए पत्र लिखा है। जल्द हेलीकॉप्टर से लोगों का रेस्क्यू कर लिया जाएगा। एनडीआरएफ और पुलि देखेंस प्रशासन के अधिकारियों ने बाढ़ में डूबे हुए घर पर नजर बनाए रखी है।

वीडियो देखें --