भाजपा सरकार में भाजपा के निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य की नहीं सुन रही घट्टिया जनपद सीईओ...सायद सीईओ को हादसे का इंतजार

भाजपा सरकार में भाजपा के निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य की नहीं सुन रही घट्टिया जनपद सीईओ...सायद सीईओ को हादसे का इंतजार

भाजपा सरकार में भाजपा के निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य की नहीं सुन रही घट्टिया जनपद सीईओ...सायद सीईओ को हादसे का इंतजार ,अब जिला पंचायत सदस्य ने आम जनता की तरह कलेक्टर की जनसुनवाई का सहारा लिया।


उज्जैन जिला पंचायत के निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह खोरिया ... आम जनता की तरह कोठी पर आयोजित होने वाली कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुँचे व अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कलेक्टर को अवगत कराया व घट्टिया जनपद सीईओ विष्णुकांता गुप्ता की शिकायत भी की ।
जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह खोरिया ने बताया कि उज्जैन उन्हेल रोड पर ग्राम चकरावदा में 30 वर्ष से अधिक पुराना यात्री प्रतीक्षालय है जो जीर्णशीर्ण अवस्था मे है व अब गड्ढे नुमा ही बचा है ..जिसमे आये दिन हादसे का अंदेशा रहता है ..जिसको लेकर मेने घट्टिया जनपद पंचायत सीईओ विष्णुकांता गुप्ता को दो  बार पत्र लिखकर अवगत करवा चुका व गड्ढे को भरने की मांग की , लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी आज तक जनपद सीईओ ने नहीं सुनी । फिर मेने जिला पंचायत सीईओ अंकिता धाकरे को पत्र के माध्यम से अवगत करवा चुका हूँ..लेकिन उन्होंने भी नही सुनी ।

अपनी सादगी के  लिए जाने जाते जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह खोरिया आम जनता की तरह कलेक्टर की जनसुनवाई में जा पहुँचे व जनपद पंचायत सीईओ  की शिकायत करते हुए यात्री प्रतीक्षालय को हटाने की मांग की। अमर सिंह खोरिया ने बताया कि उज्जैन-उन्हेंल रोड पर रोड किनारे जीर्ण शीर्ण अवस्था में यात्री प्रतीक्षालय इसमें आए दिन हादसे का अंदेशा बना रहता है जिसको लेकर मैंने कई पत्र लिखे लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं...ग्रामीणों के माध्यम से आये दिन मुझे शिकायत मिलती है ।
अब देखना होगा कि कलेक्टर को शिकायत के बाद भी जनपद सीईओ निर्वाचित जनप्रतिनिधि की सुनती है या अपनी मनमानी पर अडिग रहेगी।

मामले की जानकारी के लिए जनपद सीईओ विष्णुकांता गुप्ता से संपर्क करना चाहा तो संपर्क नहीं हो सका।